इंदौर में रेप और अश्लील हरकतें करने के आरोपी ड्रीम ओलिपिंक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं। अन्नपूर्णा थाने में एक महिला वकील ने रेप और दूसरी महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। दोनों गुरुवार को थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
पहली पीड़िता पेशे से वकील है और एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। दूसरी शिकायतकर्ता आदिवासी है। वह मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में नौकरी करती थी।
पुलिस ने महिला वकील की शिकायत पर रेप, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं दूसरी महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
धमकी देकर किया रेप, बदनामी का डर दिखाया महिला वकील ने बताया कि वह सुदामा नगर की रहने वाली है। फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलिपिंक एकेडमी पहुंची थी। कोच मोहसिन खान कोचिंग के नीचे वाले फ्लैट में रहता था।
जुलाई 2022 में एक दिन मोहसिन ने उसे कॉल कर फ्लैट में बुलाया। कहा कि एक प्रतियोगिता के लिए जरूरी बात करनी है। फ्लैट के भीतर मोहसिन ने उसे गले लगा लिया। विरोध करने पर धमकाया, 'चुप रहो। जैसा मैं कहूं, वैसा करो। यहां कोई नहीं आने वाला है।'
इसके बाद जबरन उसके साथ संबंध बनाए। जब पीड़िता रोने लगी तो आरोपी ने धमकी दी, 'अगर किसी को बताया तो बदनामी तुम्हारी होगी। तुमसे शादी कौन करेगा?'
शादी के बाद ब्लैकमेल किया, पति को बताने की धमकी दी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डर के चलते वह चुप रही। इसी का फायदा उठाकर दिसंबर 2023 तक मोहसिन ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
इसी दौरान पीड़िता की शादी हो गई और अप्रैल 2024 में वह इंदौर से बाहर चली गई। शादी के दो माह बाद मोहसिन का कॉल आया। उसने पूछा कि वह शूटिंग प्रैक्टिस करने रेंज पर क्यों नहीं आ रही है? पीड़िता ने जब मना किया तो उसने धमकी दी, 'अगर नहीं आई तो तेरे पति को सब कुछ बता दूंगा।'
बाद में जब पति की नौकरी इंदौर में लगी, तो पीड़िता भी लौट आई और अन्नपूर्णा इलाके में रहने लगी। मोहसिन ने दोबारा दबाव बनाना शुरू किया। कई बार एकेडमी बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
अनजान नंबर से कॉल किया, फ्लैट में बुलाकर रेप किया अगस्त 2024 में पीड़िता अपने ससुराल चली गई, लेकिन अप्रैल 2025 में मामा की बेटी की शादी के चलते वापस इंदौर आना हुआ। इसी दौरान मई 2025 में एक अनजान नंबर से कॉल आया, जो मोहसिन का था। उसने पूछा कि वह कहां है? फिर धमकी दी, 'अगर नहीं आई तो अच्छा नहीं होगा।'
मोहसिन ने फ्लैट पर बुलाकर रेप किया और कहा, 'जब भी बुलाऊं, आना पड़ेगा। नहीं तो वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा।' उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और हाथ में बंधा कलावा भी उतरवा दिया।
जब मीडिया में मोहसिन की हरकतों की खबरें आईं तो पीड़िता ने साहस जुटाकर पिता को सबकुछ बताया। फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।