भोपाल की कमला नगर पुलिस ने एक ऑटो गैंग का खुलासा किया है। गिरोह में तीन सदस्य हैं और बदमाश ऑटो में सवारी बनकर बैठते थे। मौका देखकर दूसरे यात्रियों का सामान लेकर भाग जाते थे। तीनों के पास से 3 लाख रुपए कीमत का माल बरामद हुआ है। बदमाशों की पहचान नासिर, अब्दुल कलाम और मतीन खान के रूप में हुई। गिरोह का सरगना माजिद फरार है।
टीआई निरुपा पांडे ने बताया नासिर टीला जमालपुरा का सक्रिय बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, चोरी और मारपीट जैसे 45 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में बदमाशों ने 8 से 10 वारदातें कबूल की हैं। तीनों ने खुलासा किया कि वह रात में यात्रियों को शिकार बनाते थे। दो बदमाश ऑटो में सवारी बनकर बैठते। फिर ऐसे यात्रियों की तलाश करते थे जो कम पैसों में दूर जाना चाहते हों। ऐसे यात्रियों को उनके ठिकाने पर छोड़ते और सामान उतारने से पहले भाग निकलते थे।
ऐसे हो सकी ऑटो की पहचान
16 मई को ऑटो गैंग सतना से भोपाल आई दुर्गा द्विवेदी का गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकली थी। रात के फुटेज में ऑटो पर एक स्कूल का बैनर चिपका दिखा। ऑटो की तलाश में पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पता चला ऑटो चालक ऐशबाग में रहता है।
तस्दीक करने पर यह पता गलत निकला। इस बीच वही ऑटो सड़क पर जाता दिखा। पुलिस ने रोककर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की तो पूरी कहानी खुल गई।