खालिस्तान पर भारतीय पत्रकार ने पूछा सवाल तो भागे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, देखें
Updated on
21-09-2023 12:49 PM
न्यूयॉर्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद अब सवालों से बचते हुए दिख रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क में यूएन के मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई की संवाददाता ने जब कनाडा के पीएम से खालिस्तान और उनके आरोपों को भारत के खारिज किए जाने पर सवाल किया तो ट्रूडो बिना जवाब दिए बचकर निकल गए। यही नहीं जब दोबारा उनसे इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो भी ट्रूडो भाग निकले। इससे पहले भारत ने कनाडा के सभी बेबुनियाद आरोपों को खारिज कर दिया था और जैसे को तैसा वाला जवाब दिया था।
यही नहीं भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए परामर्श जारी किया था। भारत कनाडा जा रहे लोगों को सलाह दी है कि वे बहुत ज्यादा सतर्कता बरतें। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह चेतावनी ऐसे समय पर जारी की है जब कनाडा के अंदर भारत के विरोधी गतिविधि तेज हो रही है और घृणा हिंसा बढ़ रही है। इस परामर्श में कहा गया है कि हाल के दिनों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के एक धड़े को लक्ष्य करके धमकी दी जा रही है जो भारत विरोधी अजेंडे का विरोध करते हैं।
अमेरिका ने भारत को दिया ज्ञान
भारत विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उन इलाकों और संभावित जगहों पर जाने से परहेज करें जहां पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पूरे मामले पर अब ज्ञान दिया है और कहा है कि अमेरिका इस आरोप को लेकर बेहद चिंतित है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका भारत को प्रेरित करेगा कि वह इस जांच में शामिल हो।
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को ऐलान किया था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां पूरी सक्रियता के साथ भारतीय एजेंटों के हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही हैं। निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में हत्या कर दी गई थी। उनके इस आरोप का भारत करारा जवाब दिया था। जस्टिस ट्रूडो के इन आरोपों के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी भारत और कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमकी दी थी। कनाडा ने इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया है।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…