Select Date:

भारतीय विमानों और J-10C में टक्‍कर के बाद ऐक्‍शन में चीन, अमेरिकी F-16 को बाजार से बाहर करने के लिए देने लगा लालच

Updated on 12-05-2025 02:48 PM
बीजिंग: चीन अपने लड़ाकू विमान J-10 को अमेरिकी एफ-16 के खिलाफ खड़ा कर रहा है। वो उन देशों को अपने J-10 की पेशकश कर रहा है, जो एफ-16 फाइटर जेट खरीदना चाहता है। अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमान कई देश इस्तेमाल करते हैं और ये युद्ध में खुद को साबित कर चुका है। लेकिन चीनी लड़ाकू विमान भले ही पाकिस्तान इस्तेमाल करता है, लेकिन अभी तक युद्ध में ये अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाया है। एफ-16 लड़ाकू विमान शीतयुद्ध के दौरान से अमेरिकी प्रभुत्व का प्रतीक रहा है और इराक से ताइवान तक अमोरिका की जियो-पॉलिटिकल वापर को बढ़ाता रहा है। लेकिन अब चीन अमेरिकी लड़ाकू विमान को अपने J-10 से रिप्लेस करना चाहता है। जे-10 की मौजूदा भारत और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारतीय विमानों के साथ लड़ाई हुई थी, लेकिन उसका परफॉर्मेंस कैसा रहा था, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।

चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान का जे-10 खरीदने का फैसला इस बात पर आधारित है कि वो अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट को अपग्रेड नहीं कर सकता है। इसके अलावा अगर भारत को अमेरिका एफ-21 एडवांस फाइटर जेट ऑफर करता है और अगर भारत खरीदने का फैसला करता है, तो फिर पाकिस्तान के पास एक अत्याधुनिक फाइटर जेट रहे। चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरे देश सिर्फ फाइटर जेट बेचते हैं, जबकि चीन जे-10 लड़ाकू विमान पूरे पैकेज के साथ बेचा जाता है। जिसमें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, मिसाइल सूट और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध कंपोनेंट्स शामिल हैं।
J-10 फाइटर जेट की क्षमता कितनी है?
चीनी कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने J-10 फाइटर जेट को बनाया है। इसे पश्चिमी देशों की मीडिया अकसर 'Vigorous Dragon' कहकर संबोधित करता है। ये एक मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसने 1998 में पहली बार उड़ान भरी थी। इसके बाद 2005 में इसे चीन की वायुसेना में शामिल किया गया था। इसका डिजाइन काफी हद तक अमेरिकी एफ-16 और इजरायली Lavi से प्रेरित है। माना जाता है कि इजरायली Lavi के डिजाइन और टेक्नोलॉजी की चोरी कर इसे बनाया गया है, क्योंकि एक वक्त Lavi प्रोजेक्ट के लिए चीन और इजरायल ने कुछ महीनों तक साथ काम किया था। जे-10 फाइटर जेट के कई वैरिएंट हैं, एक बेसिक वर्जन, जिसमें सिर्फ हवा से हवा में मार करने की क्षमता है। J-10B, जिसमें AESA रडार, इंफ्रारेड सर्च और ट्रैक (IRST), RAM कोटिंग है और तीसरा J-10C – सबसे एडवांस वर्जन है, जिसमें AESA रडार, हाइपरसोनिक एयर-टू-एयर मिसाइल PL-15, Precision-guided munition (PGM) क्षमता और इंडीजेनस WS-10 इंजन है। पाकिस्तान जे-10सी ही इस्तेमाल करता है।

पाकिस्तान जिस जे-10सी का इस्तेमाल करता है, उसमें एयर-टू-एयर लड़ाई के लिए PL-10 (WVR), PL-12, PL-15 (BVR) मिसाइले हैं, आकाश से जमीनी ठिकानों पर हमला करने के लिए लेजर गाइडेड बॉम्ब, जीपीएस बॉम्ब्स हैं। इसकी स्पीड 2.2 मैक यानि करीब 2700 किलोमीटर प्रति घंटे का होने का दावा किया जाता है, जो मैक्सिमम स्पीड है। इसका रेंज करीब 1850 किलोमीटर और लड़ाई करने का रेडियस करीब 500 से 600 किलोमीटर है। चीन ने पाकिस्तान को पिछले दिनों PL-15 BVR मिसाइल सौंप दिए हैं, जिससे इसकी क्षमता थोड़ी और बढ़ गई है। हालांकि जे-10सी कोई स्टील्थ फाइटर जेट नहीं है और इसका डिजाइन काफी पुराना है। भारतीय राफेल के मुकाबले ये काफी पुराना प्लेटफॉर्म है और इसके WS-10 इंजन की विश्वसनीयता पर भी कई सवाल उठ चुके हैं। इसकी एक यूनिट की कीमत सिर्फ 35 से 45 मिलियन डॉलर के करीब है, इसीलिए पाकिस्तान जैसे गरीब देश इसे खरीद पाते हैं। पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी खरीदने के लिए करीब 1.5 अरब डॉलर में डील की थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
 12 May 2025
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
 12 May 2025
बीजिंग: चीन अपने लड़ाकू विमान J-10 को अमेरिकी एफ-16 के खिलाफ खड़ा कर रहा है। वो उन देशों को अपने J-10 की पेशकश कर रहा है, जो एफ-16 फाइटर जेट खरीदना…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
 12 May 2025
टोक्यो: क्या जापान चीन के दुश्मनों को छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से पाट देना चाहता है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि भारत के बाद जापान ने एक और…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान आर्मी ने कहा है कि जिहाद उनकी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। पाक सेना के अफसर और प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने ये बात कही है। भारत के…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के हमलों के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को बंकर में छिपना पड़ा। 10 मई को रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर भारत ने…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
 11 May 2025
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…
Advertisement