भारत संग सीजफायर हुआ तो पुराना राग छेड़ने लगे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, सिंधु जल समझौते पर दे दिया बड़ा बयान
Updated on
12-05-2025 02:42 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस बात की इजाजत नहीं देतीं कि वह एकतरफा इससे बाहर निकल जाए। भारत ने 2 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु संधि से बाहर निकलने का ऐलान किया है। ये संधि भारत और पाकिस्तान के बीच नदियों के पानी का बंटवारा करती है। भारत ने संधि से अलग होते हुए पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोकने के संकेत दिए हैं, इस पर पाकिस्तान की सरकार भड़की हुई है।
ख्वाजा आसिफ ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'सिंधु जल संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे इसे निलंबित किया जा सके। भारत की ओर से निलंबन का कोई सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि संधि इसकी अनुमति ही नहीं देती है।' ख्वाजा ने ये भी कहा कि भारत के साथ रिश्ते में तनाव कम होगा तो सिंधु समझौते पर दोनों पक्ष बैठकर बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों देश सिंधु संधि के अलावा आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर बात कर सकते हैं।
'भारत ने अपनाया आक्रामक रवैया'
ख्वाजा आसिफ ने हालिया संघर्ष के दोष का ठीकरा भी भारत के सिर फोड़ने की कोशिश की है। उनका कहना है कि पहलगाम की घटना के भारत ने बिना किसी आधार के आरोप लगाए और आक्रामक रवैया अपनाया दूसरी ओर पाकिस्तान ने शांति से काम लिया। पाकिस्तान ने सोच-समझकर फैसले लिए और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया क्योंकि पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखना चाहता है।
आसिफ ने चार दिन के संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान में हुए सीजफायर पर कहा कि अगर इससे शांति का रास्ता निकलता है तो यह निश्चित ही स्वागत करने वाली बात होगी। हालांकि अभी निश्चितता के साथ कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि समय बीतने के साथ शांति के अवसर पैदा होंगे। आशा है कि भारत जरूर क्षेत्र के भविष्य को प्राथमिकता देते हुए विवादित मुद्दों को सुलझाएगा।भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण रहे हैं और दोनों देशों के बीच कईयुद्धभी हो चुके हैं। हालांकि 22 अप्रैल के पहलगाम के आतंकी हमले के बाद फिर दोनों देशों के रिश्ते को इतिहास के सबसे निचले स्तर पर माना जा रहा है। ये ऐसा समय है, जब दोनों देशों ने एक-दूसरे के नागरिकों के वीजा तक कैंसिल कर दिए हैं।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…