भारत ने 10 मई को नूर खान एयरबेस के साथ साथ चकवाल में मुरीद और शोरकोट में रफीकी एयरबेस पर हमला करने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान इस मिसाइल को ट्रैक नहीं कर पाया, इसीलिए ये एयरबेस हमले के बाद काम भी नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नूर खान से ही पाक सेना टोही मिशन चलाती थी।