अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ीं, बेटे हंटर हथियार के मामले में दोषी करार, हो सकती है 10 साल की जेल
Updated on
15-09-2023 01:22 PM
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के 2018 के आरोप में गुरुवार को मुकदमा शुरू हुआ जिसकी लंबे समय से जांच की जा रही है। डेलवेयर की संघीय अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार, हंटर पर अक्टूबर 2018 में एक हथियार खरीदते समय अपने नशे की आदत के बारे में झूठ बोलने का आरोप है। राष्ट्रपति के बेटे की उनकी वित्तीय व्यापारिक लेनदेन को लेकर भी जांच की जा रही है। हंटर बाइडन के साथ अमेरिका के इतिहास में पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति के बेटे को दोषी ठहराया गया है।
हंटर के खिलाफ तीन मामलों में केस उन पर ऐसे वक्त में मुकदमा चलाया जा रहा है जब रिपब्लिकन नेताओं ने हंटर बाइडन के वित्तीय व्यापारिक लेन-देन को लेकर राष्ट्रपति बाइडन पर महाभियोग जांच शुरू की है। अभियोग में कहा गया है कि हंटर बाइडन ने अक्टूबर 2018 में डेलवेयर में कोल्ट कोबरा स्पेशन बंदूक खरीदने वक्त हर बार झूठ बोला। इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। स्पेशल काउंसल ने संकेत दिए हैं कि हंटर पर कैलिफॉर्निया या वाशिंगटन में समय पर कर भुगतान न करने के आरोप में भी मुकदमा दायर किया जा सकता है। हंटर बिडेन के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
ड्रग्स को लेकर भी घिरे स्पेशल काउंसल डेविड वीस पिछले कई सालों से हंटर बाइडन के व्यापारिक सौदों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने हंटर पर ये आरोप लगाए हैं। ये आरोप साल 2024 के राष्ट्रपति अभियान को और ज्यादा नाटकीय बना देते हैं। राष्ट्रपति बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। ट्रंप पहले ही चार आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। हंटर बिडेन यूक्रेन, चीन और अन्य मामलों से संबंधित गलत कामों के आरोपों के साथ वर्षों से ट्रंप और बाकी रिपब्लिकन के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने लॉबिंग, कानून, बैंकिंग और कला सहित कई क्षेत्रों में काम किया है। साथ ही वह कई बार ड्रग्स को लेकर खुलकर बात की है। बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने सदन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार से जुड़े व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करे। मैक्कार्थी ने कहा कि प्रतिनिधि सभा की अब तक की जांच बाइडन परिवार के इर्दगिर्द केंद्रित भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर पेश करती है। उनका कहना था कि रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के राष्ट्रपति बनने से पहले से ही उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदों की जांच कर रही है।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…