Select Date:

बदइंतजामी:जीजी फ्लाईओवर में 85 वाटर होल बनाए गए, एक को भी जमीन से नहीं जोड़ा

Updated on 19-05-2025 12:02 PM

किसी भी शहर का वाटर लेवल, वहां का तापमान घटाने-बढ़ाने में मददगार रहता है। राजा भोज के शासनकाल की बात करें तो तालाबों से घिरे भोपाल का तापमान 30-35 डिग्री से ज्यादा नहीं होता था। धीरे-धीरे तालाबों में पानी कम होता गया, जिससे जमीन के नीचे जलस्तर भी घटता चला गया और आज भोपाल के कई इलाकों में जमीन के नीचे पानी जल्दी मिलता ही नहीं है।

इसका असर ये है कि भोपाल का तापमान भी अब 42-45 डिग्री तक पहुंचना आम हो गया है। मेरी एक स्टडी में यह बात सामने आई है। ज्यादा से ज्यादा रेन वाटर हार्वेस्टिंग करके इस स्थिति को सुधारा जा सकता है।

शहर के नए फ्लाईओवर को ही देखिए। करीब 150 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए जीजी फ्लाईओवर (अंबेडकर सेतु) में 85 वाटर होल बनाए गए हैं, लेकिन एक को भी जमीन से नहीं जोड़ा गया है। यानी इस पूरे फ्लाईओवर से गिरने वाला वर्षा जल सड़क पर बह जाता है। इसके एक होल का पैमाना 2 लीटर पर सेकंड (एलपीएस) है।

यानी हर एक वाटर होल से 2 लीटर पानी प्रति सेकंड बह जाता है। 85 वाटर होल की गणना करें तो इनसे हर सेकंड 170 लीटर पानी बह जाता है, जबकि हर एक मिनट में करीब 10200 लीटर पानी, यूं ही बह जाता है। इसे घंटे फिर दिन फिर पूरे वर्षाकाल से गुणा करते हुए अंदाजा लगाएं कि हम केवल एक प्रोजेक्ट से कितना पानी बर्बाद कर रहे हैं।

यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से 30% वर्षा जल भी जमीन के नीचे पहुंचा दिया जाए तो न केवल पूरे शहर का जलस्तर सुधरेगा, बल्कि तापमान में भी गिरावट आएगी।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग करें तो शहर का तापमान भी कम होगा

सेमी क्रिटिकल कैटेगरी में है भोपाल सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में भोपाल को सेमी क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है। शहर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां 500 फीट पर भी पानी उपलब्ध नहीं है। भोपाल में 2859.06 हेक्टेयर मीटर में से 2271.72 हेक्टेयर मीटर पानी निकाला जा रहा है। यानी 79.46% भूजल का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा केवल इसलिए क्योंकि बरसात में ग्राउंड वाटर कम रीचार्ज हुआ है। ये रीचार्ज आरडब्ल्यूएच लगाने से ही हो सकेगा।

एआई से बदलेंगे मैनेजमेंट ​सिस्टम

  • मैनिट भोपाल के प्रोफेसर कृष्ण कुमार धोटे बताते हैं कि एआई, मशीन लर्निंग टूल्स और डिजिटल ट्विन तकनीक की मदद से शहरों का वर्चुअल मॉडल तैयार किया जा सकता है।
  • तकनीक की मदद से रियल टाइम डेटा का विश्लेषण करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वाटर मैनेजमेंट, ठोस कचरा निपटान आदि में बेहतर निर्णय लिए जा सकते हैं।
  • इससे भविष्य की समस्याओं जैसे बाढ़, गर्मी, जल संकट आदि का पूर्वानुमान लगाना आसान हो जाता है। इससे न केवल बेहतर शहरी योजना बनाई जा सकती है, बल्कि संसाधनों का भी कुशल प्रबंधन हो सकता है।
  • साथ ही हम ग्रीन सिटीज को बढ़ावा दे सकते हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट की प्रोफेसर डॉ. रामा पांडे ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वाटर सेंट्रिक प्लानिंग (डब्ल्यूएसपी), ग्रीन ट्रांसपोर्ट व ऊर्जा दक्ष भवन जैसे मॉडल अपना कर शहरों को अधिक पर्यावरण अनुकूल बना सकते हैं।​​​​​​​

केंद्र सरकार ने दिए हैं प्रबंधन के निर्देश ..

 मप्र हाउसिंग बोर्ड की ओर से आयोजित इस सेमिनार का शुभारंभ बोर्ड कमिश्नर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने किया। यहां बताया गया कि केंद्र सरकार ने हर राज्य सरकार को प्रमोटिंग ग्रीन एंड सस्टेनेबल सिटीज का प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 May 2025
कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत का मामला 28 साल बाद फिर से चर्चा में है। सोमवार को उनके भाई अनुराग मिश्रा शिकायत दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। उन्होंने…
 20 May 2025
भारतीय पर्यटकों पर हाल ही में पहलगाम में हुए हमले और उसके बाद भारत की एयर स्ट्राइक तनावपूर्ण माहौल के बीच तुर्किए की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।…
 20 May 2025
बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस हादसे के बाद स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले बसों की सुरक्षा और फिटनेस पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब सभी शैक्षणिक बस ऑपरेटरों को स्कूल…
 20 May 2025
​मिसरोद में लव-जिहाद के हंगामे के बीच देर रात दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। मामले को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर…
 20 May 2025
शराब तस्करी को ‘अस्थायी परमिट’ की आड़ में वैध ठहराने वाले आबकारी विभाग के अफसरों पर शिकंजा कसने लगा है। मामले में धार के तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह…
 20 May 2025
मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर की कार्यप्रणाली पर भारत के लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। ऑडिट रिपोर्ट में 17 गंभीर कमियां सामने आईं।…
 20 May 2025
भोपाल नगर निगम के दो और सौर ऊर्जा संयंत्र 30 जुलाई तक बिजली का उत्पादन शुरू कर देंगे। लेकिन, इसका उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा। यह संयंत्र प्रति घंटे…
 20 May 2025
सभी विभागों को दो दिन के अंदर सीएम हेल्पलाइन पर आईं शिकायतों को हल करना होगा। अधिकारी 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का पहले निराकरण करें। पिछले माह की…
 20 May 2025
प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास कार्यों की धीमी रफ्तार होने पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्माण…
Advertisement