सभी विभागों को दो दिन के अंदर सीएम हेल्पलाइन पर आईं शिकायतों को हल करना होगा। अधिकारी 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का पहले निराकरण करें। पिछले माह की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
यह निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को टाइम लिमिट (टीएल) की बैठक में दिए। अभी भोपाल 21वीं रैंक पर है। हर महीने की 22 तारीख को सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण की प्रदेश की रैंक जारी होती है। कलेक्टर ने लंबित शिकायतों और सीएम डेस्क बोर्ड की विभागवार समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने बताया कि लोगों को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी दी गई है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि केकड़िया में शिविर के दौरान शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।