भारतीय पर्यटकों पर हाल ही में पहलगाम में हुए हमले और उसके बाद भारत की एयर स्ट्राइक तनावपूर्ण माहौल के बीच तुर्किए की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इसी क्रम में तुर्किए की ड्रोन निर्माता कंपनी ‘असिस गार्ड’ के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद मप्र सरकार सक्रिय हो गई है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ‘असिस गार्ड’ कंपनी वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल सिस्टम का कार्य कर रही है। इन परियोजनाओं में मेट्रो स्टेशनों पर लगे एफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स भी इसी कंपनी द्वारा लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘असिस गार्ड’ के ड्रोन कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए थे।
मेट्रो-असिस गार्ड में पिछले साल जून में हुआ अनुबंध
मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी की भूमिका की गहन जांच की जाए। यदि यह साबित होता है कि कंपनी या उसके उत्पाद भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, तो उसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने असिस गार्ड से यह अनुबंध पिछले वर्ष जून में किया था।