ईरान ने गुस्ताखी की तो सेना देगी जवाब, तुर्किये ने किस देश के समर्थन में तेहरान को दी धमकी
Updated on
11-09-2023 01:54 PM
अंकारा: तुर्किये ने ईरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। विदेश मंत्री हाकन फिदान ने कहा कि अगर ईरान अजरबैजान के मामलों में हस्तक्षेप करता है तो तुर्किये की सेना समय पर जवाब देगी। दरअसल, ईरान यूरोप तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए आर्मेनिया का समर्थन कर रहा है। वहीं, अजरबैजान किसी भी तरह आर्मेनिया के जंगेजुर कॉरिडोर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इससे ईरान का संपर्क बाकी यूरोपीय देशों से कट सकता है। बस इसी कारण ईरान खुलकर आर्मेनिया की मदद कर रहा है। इस पर अजरबैजान ने अपने 'आका' कहे जाने वाले तुर्की से ईरान की शिकायत की थी।
ईरान और अजरबैजान में चरम पर तनाव
अजरबैजान ने इस साल जनवरी में ईरान में अपने दूतावास को बंद कर दिया था। उस वक्त तेहरान में अजरबैजानी दूतावास पर एक बंदूकधारी ने हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस घटना के लिए ईरान को दोषी ठहराया था और कार्रवाई की मांग की थी। अजरबैजान ने आरोप लगाया था कि ईरान उनके देश के दूतावास की सुरक्षा को लेकर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन कर रहा है। इसके बाद उन्होंने ईरान में अजरबैजानी दूतावास को बंद कर दिया था।
ईरान के खिलाफ तुर्की को अमेरिका का समर्थन
दावा किया जा रहा है कि ईरान के खिलाफ आक्रामकता दिखाने के लिए तुर्की को अमेरिका का समर्थन हासिल है। अमेरिका और ईरान में काफी समय से राजयनिक संबंध न के बराबर हैं। ऐसे में अमेरिका को तुर्की में ईरान के खिलाफ आक्रामकता दिखाने वाला नया देश दिखाई दे रहा है। अमेरिका अभी तक इस काम के लिए सऊदी अरब पर निर्भर था। सऊदी अरब और ईरान ने चीन के सहयोग से शांति समझौता कर लिया था, जिसके बाद से ही अमेरिका किसी नए साथी की तलाश कर रहा था। हालांकि, अमेरिका का आर्मेनिया के साथ भी दोस्ती काफी मजबूत हुई है। ऐसे में तुर्की चाहकर भी अजरबैजान की खुलकर मदद नहीं कर पाएगा।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…