Select Date:

चीन ने 'कबाड़' देकर नेपाल को लगाया 30 अरब रुपये का 'चूना', अब जिनपिंग से माफी की गुहार लगाएंगे प्रचंड

Updated on 16-09-2023 04:07 PM

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड भारत के बाद अब चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रचंड की चीन यात्रा 22 सितंबर से शुरू हो रही है और वह इस दौरान राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान नेपाल और चीन के बीच 8 समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने जा रहा है। नेपाली मीडिया के मुताबिक चीन और नेपाल के बीच सबसे अहम बीआरआई पर कोई समझौता नहीं होने जा रहा है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच में इस पर चर्चा होगी। इस दौरान सफेद हाथी बने नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और कबाड़ बन चुके 5 चीनी पैसेंजर प्‍लेन के लोन को माफ करने के लिए भी प्रचंड चीनी राष्‍ट्रपति से गुहार लगाएंगे।


चीन के प्रधानमंत्री के बुलावे पर बीजिंग जा रहे नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड व्‍यापार, ऊर्जा सहयोग, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, टूरिज्‍म और सीमा व‍िवाद पर चीनी नेताओं से बातचीत करेंगे। हालांकि सबकी नजर बीआरआई और सीमा विवाद पर रहेगी। नेपाल चीन के साथ भारत की तरह से सीमापार ऊर्जा सहयोग समझौता करना चाह रहा था लेकिन इस पर अभी कोई डील नहीं होने जा रही है। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रचंड चीन के राष्‍ट्रपति से मुलाकात में अनुरोध करेंगे कि बीआरआई के एक प्रॉजेक्‍ट को लोन नहीं बल्कि ग्रांट के जरिए पूरा किया जाए।

 

चीन के कर्ज में फंसा नेपाल, प्रचंड लगाएंगे गुहार

दरअसल, बीआरआई के तहत दुनियाभर के देशों को बहुत महंगा लोन दे रहा है जिससे श्रीलंका और पाकिस्‍तान जैसे देश अरबों डॉलर के चीनी कर्ज के दलदल में फंस गए हैं। यही वजह है कि अब नेपाल चाहता है कि बीआरआई के प्रॉजेक्‍ट को चीन ग्रांट के जरिए पूरा करे। नेपाली पीएम चीनी राष्‍ट्रपति से पोखरा एयरपोर्ट को दिए गए लोन और 5 कबाड़ साबित हुए मेड इन चाइना प्‍लेन के लोन को माफ कर दें। नेपाल की इस इच्‍छा के बाद भी चीन ने इन दोनों ही लोन को माफ करने से इंकार कर दिया है। इसके बाद भी नेपाली पक्ष चीन के शीर्ष नेतृत्‍व से इस पूरे मामले को उठाने जा रहा है।

नेपाल का पोखरा एयरपोर्ट चीन ने बनाया है और यह सफेद हाथी बन गया है। वहां कोई बिजनस नहीं आ रहा है। नेपाल ने इसके लिए चीन के एग्जिम बैंक से लोन लिया था। यही नहीं चीन से नेपाल ने 5 व‍िमान खरीदे थे ताकि पर्यटकों को सैर कराया जा सके लेकिन ये विमान घटिया निकल गए हैं और कई महीने से बेकार खड़े हैं। इन विमानों से जहां नेपाल को कोई कमाई नहीं हो रही है, वहीं उसे चीन का भारी भरकम कर्ज चुकाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों लोन ही 30 अरब रुपये का है। अब प्रचंड इस लोन को माफ करने के लिए गुहार लगाएंगे।
 
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
 12 May 2025
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
 12 May 2025
बीजिंग: चीन अपने लड़ाकू विमान J-10 को अमेरिकी एफ-16 के खिलाफ खड़ा कर रहा है। वो उन देशों को अपने J-10 की पेशकश कर रहा है, जो एफ-16 फाइटर जेट खरीदना…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
 12 May 2025
टोक्यो: क्या जापान चीन के दुश्मनों को छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से पाट देना चाहता है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि भारत के बाद जापान ने एक और…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान आर्मी ने कहा है कि जिहाद उनकी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। पाक सेना के अफसर और प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने ये बात कही है। भारत के…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के हमलों के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को बंकर में छिपना पड़ा। 10 मई को रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर भारत ने…
 12 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
 11 May 2025
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…
Advertisement