इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार देर रात 3 बसों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए।। ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थी। धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं।
इजराइली पुलिस ने कहा कि कुल पांच बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किए गए बमों को सुरक्षित तरीके से हटा दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बम शुक्रवार सुबह धमाके के लिए रखे गए थे। लेकिन इनके टाइमर गलत तरीके से सेट किए गए थे, जिससे रात में विस्फोट हो गया।
धमाकों के बाद नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में उग्रवादी ठिकानों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है। सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में बस और रेल सर्विस को रोक दिया है।
बस कंपनी का बयान- ड्राइवर के उतरते ही धमाका
डैन बस कंपनी के निदेशक ओफिर करनी ने मीडिया को बताया कि,
धमाके वाली बसों में से एक बस में सवार यात्री ने पिछली सीट पर एक संदिग्ध बैग देखा था। उसने ड्राइवर को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि वे डिपो में पहुंचे, बस से उतरे और बाहर निकलते ही बस में धमाका हो गया।
तेल अवीव के पुलिस हेड सरगारोफ ने वेस्ट बैंक से आतंकी हमला होने का शक जताया है। सरगारोफ ने बताया कि, एक्सप्लोसिव डिवाइस पर कुछ लिखा हुआ था। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर बदला लेने की धमकी लिखी थी।
वेस्ट बैंक में पिछले महीने से ऑपरेशन चला रहा इजराइल
इजराइली सेना 21 जनवरी से वेस्ट बैंक के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आयरन वॉल नाम से एक बड़ा सैन्य अभियान चला रही है। यह ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के 1 दिन बाद ही शुरू हो गया था।
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में संदिग्ध फिलिस्तीनी उग्रवादियों पर कई छापे मारे हैं। फिलिस्तीनियों की इजराइल में एंट्री भी रोक दी है।
वेस्ट बैंक के उत्तरी शहर टुलकारेम के अल-कासिम ब्रिगेड्स ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया कि हम अपने शहीदों का बदला लेना कभी नहीं भूलेंगे। जब तक हमारी जमीन पर कब्जा है। हालांकि ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कल हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए
तेल अवीव में बम विस्फोट गुरुवार को 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाने के बाद हुए। इन बंधकों में शिरी बिबास और उनके 2 बच्चे एरियल बिबास और केफिर बिबास शामिल हैं।
7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इन्हें बंधक बनाया था, तब एरियल की उम्र 4 साल और केफिर की उम्र 9 महीने थे। इन बच्चों के पिता यार्डेन बिबास को इस महीने की शुरुआत में रिहा किया गया था।
चौथा शव 83 साल के ओडेड लिफिशट्ज का है। उन्हें उनकी पत्नी योचेवेड के साथ किबुत्ज नीर ओज से अगवा कर लिया गया था। योचेवेड को हमान ने 24 अक्टूबर 2023 को रिहा कर दिया था।