Zepto ने नवरात्रि में बेच दिए एक लाख ये आइटम, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Updated on
13-10-2024 12:22 PM
नई दिल्ली: इन दिनों क्विक-कॉमर्स का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। मेट्रो शहरों में रहने वाले ज्यादातार लोग इन्हीं प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हैं। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म में ब्लिंकिट और जेप्टो प्रमुख हैं। इस नवरात्रि जेप्टो पर लोगों ने बाकी चीजों के साथ एक और खास चीज की जबर्दस्त खरीदारी की। इस बारे में जेप्टो के को-फाउंडर और सीईओ आदित पलिचा (Aadit Palicha) ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
आदित ने अपनी पोस्ट में बताया है कि जेप्टो ने इस नवरात्रि एक लाख से ज्यादा डांडिया स्टिक्स बेची हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'क्या दिन था! नवरात्रि 2024 को धन्यवाद के साथ समाप्त कर रहे हैं। भारत की विविधता को हमारे यूजर्स, विक्रेताओं, ब्रांड्स और हर जेप्टोनियन के माध्यम से देखते हुए, जिन्होंने यह सब संभव बनाया। जरूरी चीजों से लेकर त्योहार की खास चीजों तक, हमें भारत के नौ दिनों के उत्सव का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।'
शेयर किए कई ग्राफिक्स
आदित ने अपनी पोस्ट पर कई ग्राफिक्स भी शेयर किए हैं। इनमें बताया है कि इस नवरात्रि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए किन-किन चीजों की बिक्री कैसी रही। एक ग्राफिक में उन्होंने बताया है कि इस नवरात्रि एक लाख से ज्यादा डांडिया स्टिक्स की बिक्री हुई।
वहीं दूसरे ग्राफिक में आदित ने बताया है कि इस बार नवरात्रियों में इस्तेमाल होने वाली खाने की चीजों में कितनी वृद्धि हुई। बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी व्रत में खाई जाने वाली चिप्स में हुई। पिछले साल के मुकाबले इस बार इसमें 16 गुना वृद्धि हुई। इसके बाद कुट्टू और राजगिरी का आटा रहा।
तेजी से बढ़ रहा क्विक कॉमर्स का मार्केट
देश में क्विक कॉमर्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। 10 मिनट में डिलीवरी का दावा करने वाले ये प्लेटफॉर्म काफी तेजी से लोगों को राशन और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया करा रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म पर अब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम ने लेकर मोबाइल आदि तक की बिक्री होती है। ब्लिंकिट और जेप्टो के अलावा और भी कंपनियां अब 10 मिनट में सामान ग्राहक तक डिलीवर कर रही हैं।
ब्लिंकिट की बड़ी हिस्सेदारी
अभी तक मार्केट में मौजूद क्विक प्लेटफॉर्म में ब्लिंकिट की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। एक अनुमान के मुताबिक क्विक कॉमर्स मार्केट के करीब 45 फीसदी हिस्से पर ब्लिंकिट का कब्जा है। इसके बाद स्विगी का नंबर आता है। स्विगी की हिस्सेदारी 27 फीसदी है। 21 फीसदी हिस्सेदारी के बाद जेप्टो तीसरे स्थान पर है। बाकी हिस्से में दूसरी क्विक कॉमर्स कंपनियां हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…