सोने ने लगाई ऊंची छलांग, रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव का असर, कितना हो गया रेट
Updated on
22-11-2024 02:09 PM
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिली। यह पीली धातु 1,400 रुपये उछल गई। इस बढ़त के साथ सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह तेजी आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ओर से की गई ताजा लिवाली के चलते आई।
अखिल भारतीय सराफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, इस दिन चांदी के भाव 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जस के तस रहे। 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले 1,400 रुपये बढ़कर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से मांग में इजाफा
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च एनालिस्ट कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग को फिर बढ़ा दिया है। साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों पर नई चिंताएं भी पैदा हो गईं। इससे सोने की कीमतों में उछाल आया।’
त्रिवेदी ने कहा कि इस स्थिति के इर्द-गिर्द अनिश्चितता सोने के लिए तेजी के रुझान को समर्थन दे रही है।
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 19.80 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,695.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
सुरक्षित विकल्प की तलाश में निवेशकों ने लगाया पैसा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट-कमोडिटी सौमिल गांधी ने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच संकट बढ़ने के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर लौटने से सोने में तेजी आई। हाल ही में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले के बाद यूक्रेन ने ब्रिटेन निर्मित मिसाइलों को रूसी क्षेत्र में तैनात किया है।’
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…