यूएई में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया। इसमें पायलट्स ने आयरन मैन जैसा सूट पहनकर रेस लगाई। यह जेट सूट रेस ग्रैविटी इंडस्ट्रीज ने आयोजित की थी। कंपनी के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने कहा कि यह उड़ने का सपना पूरे होने जैसा है । बस सूट पहनो और फिर जहां आपकी मर्जी हो वहां पहुंच जाओ। यह मार्वल सुपर हीरो और डीसी कॉमिक्स जैसी दुनिया है। दुबई के मरीना बीच पर हुई इस रेस में पायलट्स 1500 हॉर्स पावर का सूट पहने हुए है। यह इंजन अधिकतर स्पोर्ट्स कारों से ज्यादा शक्तिशाली है। इसमें एयरबस A 380 और बोइंग 777 विमानों में इस्तेमाल होने वाला इंधन होता है। यूनाइटेड किंगडम के 22 साल के जेट सूट पायलट इस्सा कल्फन इस रेस के विजेता रहे। पायलट्स ने इस रेस के 12 दिन की ट्रेंनिग की थी।