हमास को कहां से मिले इजरायली आयरन डोम को फेल करने वाले हथियार, हुआ खुलासा! जंग तेज
Updated on
12-10-2023 01:59 PM
तेलअवीव: हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना ने अब गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हवाई हमला शुरू कर दिया है। हमास और इजरायल के बीच युद्ध का छठवां दिन है। इस बीच हमास के हमले में मारे जाने वाले इजरायली लोगों की संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है। वहीं घायल होने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। इजरायल के जवाबी हमले में भी सैकड़ों फलस्तीनी और हमास आतंकी मारे गए हैं। इजरायल ने अपने 3 लाख सैनिकों को गाजा की सीमा के पास तैनात कर दिया है और कभी भी जमीनी हमले की कार्रवाई शुरू हो सकती है। हमास के इन आतंकियों को इतने हाईटेक हथियार कहां से मिले, इसका खुलासा हो गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने ड्रोन, राकेट और मिसाइलों से इजरायल पर हमला करके दुनिया को चौका दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमास बेहद घने बसे गाजा पट्टी पर शासन करता है। यहां बहुत कम संसाधन हैं और बाहर से जो भी सामान आता है, उस पर इजरायल की नजर रहती है। 41 किमी में बसा यह तटीय इलाका हमास के कब्जे के बाद पिछले 17 साल से दुनिया से कटा हुआ है। इजरायल और मिस्र दोनों ने ही एक सख्त पहरा इसके चारों ओर लगा रखा है। इजरायल ने हवा और समुद्री रास्ते में सख्त निगरानी रखी है। इन सबके बाद भी आखिर हमास को कहां से इतने हाईटेक हथियार मिले जिससे उसने इजरायली आयरन डोम और अन्य हाईटेक हथियारों को फेल कर दिया, यह सवाल सबके जेहन में है।
'ईरान से मिलती है सैन्य सहायता'
विशेषज्ञों के मुताबिक इसका जवाब है- चतुराई, सुधार और बाहरी मदद। सीआईए के वर्ल्ड फैक्टबुक के मुताबिक हमास को उसके हथियार तस्करी या स्थानीय निर्माण के जरिए मिलते हैं। हमास को ईरान से कुछ सैन्य सहायता भी मिलती है। इजरायल और अमेरिका को अभी भी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि ईरान ने हमास को इस हमले में सीधे मदद की है। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक ईरान लंबे समय से ही हमास का मुख्य समर्थक रहा है। हमास सीमा पार तक बनी सुरंगों की मदद से ईरानी हथियारों को तस्करी करके लाता है। इसके अलावा नौकाओं की मदद से समुद्री रास्ते भी हथियारों की तस्करी की जाती है।
इसके अलावा हमास के आतंकी गोला बारूद को रिसाइकल भी करते हैं। गाजा में कोई भी बड़ा उद्योग नहीं है जिससे हथियारों के निर्माण में मदद की जा सके। गाजा से सबसे ज्यादा लोहे का कबाड़ निर्यात किया जाता है और इसी की मदद से हमास आतंकी हथियार बनाते हैं और सुरंगों का भी निर्माण करते हैं। जब गाजा के आधारभूत ढांचे को इजरायली हमले में तबाह कर दिया गया तब केवल लोहे की चादर, पाइप, इलेक्ट्रिक वायरिंग ही बचे। ये सभी हमास के हथियार बनाने वाले वर्कशॉप तक पहुंच गए।
इजरायल के बारूद से इजरायल पर वार कर रहा हमास
विशेषज्ञों के मुताबिक हमास ने इन सामग्रियों को रॉकेट ट्यूब या अन्य विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया। इसके अलावा इजरायल ने जिन बमों को हमास के ऊपर फेका और वे फटे नहीं उनके बारूद का भी इस्तेमाल हमास ने हथियार बनाने में किया है। इजरायल के यही हथियार और गोला बारूद अब हमास को मदद दे रहे हैं और उनका इस्तेमाल अब वह इजरायल पर हमले के लिए कर रहा है। हमास ने राहत सामग्री के नाम पर दी गई पाइप का इस्तेमाल भी रॉकेट और मिसाइलों को बनाने के लिए किया है। उन्होंने खुद ही इसका वीडियो जारी किया है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…