कतर ने हमास को देश से निकाला तो मदद को आए खलीफा एर्दोगन, तुर्की पहुंचे आतंकी संगठन के नेता, जानें प्लान
Updated on
18-11-2024 01:57 PM
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि कतर ने हमास को अपने क्षेत्र से बाहर करने के लिए कदम उठाया है। हालांकि तुर्की में हमास नेताओं की मौजूदगी और कतर से उनके कथित निष्कासन की रिपोर्ट आपस में जुड़ी हैं या नहीं यह पता नहीं चला है। KAN की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी सूत्र ने बताया कि कतर ने हमास से कहा था, "आपका यहां स्वागत नहीं है।'
कतर में आया यह बदलाव कथित तौर पर अमेरिका के दबाव के बाद हुआ था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास की ओर से युद्धविराम से जुड़े नवीनतम समझौते को अस्वीकार करने के बाद से अमेरिका लगातार कतर पर दबाव बना रहा था। इसके अलावा तुर्की ने पूरे युद्ध के दौरान हमास के प्रति सहानुभूति जताई है। यूरोपीय संघ और इजरायल जैसे देशों की अंतरराष्ट्रीय सहमति के बावजूद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने हमास को आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया।
तुर्की ने हमास को दिया समर्थन
एर्दोगन ने मार्च में हमास के लिए तुर्की के समर्थन को दोहराया था। उन्होंने कहा था, 'कोई भी हमें हमास को आतंकी संगठन के रूप में योग्य नहीं बना सकता।' तुर्की ने अगस्त में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। साथ ही इजरायल में तुर्की दूतावास ने अपना झंडा आधा झुका दिया।
गाजा पर हमले में 30 लोगों की मौत
उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार को तड़के इजरायल ने एयर स्ट्राइक की। इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने हमले में मरने वाले लोगों के बारे में बताया। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना ने पहले कहा था कि उसने बेत लाहिया में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…