Select Date:

चीन- पाकिस्‍तान का काल है भारत की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, ताकत में रूस से आगे, जानें किन देशों के पास है 'ब्रह्मास्‍त्र'

Updated on 17-11-2024 02:05 PM
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल टेस्‍ट किया है। यह परीक्षण शनिवार की रात को ओडिशा के तट से किया गया है। इस मिसाइल की सबसे अहम बात यह है कि इसे भारत ने स्‍वदेशी तरीके से बनाया है। इसका पूरा श्रेय डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम म‍िसाइल परिसर हैदराबाद को जाता है। भारत ने आधुनिक ब्रह्मास्‍त्र कहे जाने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का यह टेस्‍ट ऐसे समय पर किया है जब हमारा देश चीन जैसे महाशक्तिशाली मिसाइल ताकत के साथ तनाव के दौर से गुजर रहा है। चीन के पास बहुत पहले से ही हाइपरसोनिक मिसाइल है। चीन हाइपरसोनिक मिसाइलों के जरिए अंतरिक्ष के रास्‍ते भी हमला करने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि दुनिया में किन-किन देशों के पास हाइपरसोनिक मिसाइल है और ये क्‍यों इतनी अहम हो गई हैं...

हाइपरसोनिक मिसाइलें मैक 5 या उससे ज्‍यादा की स्‍पीड से ज्‍यादा की रफ्तार से हमला करती हैं। साथ ही हवा में अपना रास्‍ता बदलने में माहिर होती हैं। इस वजह से उन्‍हें किसी भी आधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम से मार गिराना लगभग असंभव होता है। हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध में रूस ने बहुत बड़े पैमाने पर हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्‍तेमाल किया और जमकर तबाही मचाई है। इस भीषण युद्ध में यूक्रेन ने अमेरिकी पेट्र‍ियट मिसाइलों से कई रूसी हाइपरसोनिक मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है। हाइपरसोनिक मिसाइलों की इसी ताकत की वजह से उन्‍हें आधुनिक ब्रह्मास्‍त्र कहा जाता है और दुनिया का हर ताकतवर देश इसे बनाने में जुटा हुआ है।

हाल के दिनों में यमन के हूतियों ने भी दावा किया था कि उन्‍होंने अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल से इजरायल पर हमला बोला था। उन्‍होंने कहा कि फलस्‍तीन-2 हाइपरसोनिक मिसाइल मैक 9 की गति से उड़ी थी और 2,150 दूर जाकर इजरायल में सफल हमला किया। हूतियों ने कहा कि इस मिसाइल ने इजरायल के शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्‍टम को भी चकमा दे दिया था। हालांकि विशेषज्ञों ने हूतियों के इस दावे को खारिज किया है। हूतियों के आका ईरान ने भी दावा किया है कि उसके पास हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

रूस हाइपरसोनिक मिसाइलों का बादशाह


अमेरिका के अटलांटिक काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में अभी केवल अमेरिका, चीन, भारत और रूस ने ही हाइपरसोनिक मिसाइल की ताकत का प्रदर्शन किया है। युद्ध में हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्‍तेमाल करने के मामले में रूस व‍िश्‍व का पहला देश है। दुनिया में सबसे तेज हमला करने के मामले में रूस की जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल सबसे आगे है। जिर‍कॉन मिसाइल मैक 8 की गति से 1000 किमी तक हमला करने में सक्षम है। भारत ने अभी अपनी नई मिसाइल की ठीक-ठीक स्‍पीड नहीं बताई है लेकिन उसकी मारक क्षमता रूसी जिरकॉन से ज्‍यादा यानि 1500 किमी तक है। रूस ने अपने हाइपरसोनिक मिसाइलों पर साल 1980 के दशक से काम करना शुरू कर दिया था। रूस के पास जिरकॉन के अलावा एवनगार्ड और किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं। क‍िंझल करीब 2000 क‍िमी तक हमला कर सकती है। इनके जरिए रूस परमाणु हमला करने में भी सक्षम है।

चीन ने दुन‍िया को दिखाई महाविनाशक ताकत


रूस के बाद हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में चीन दूसरे नंबर पर है। चीन के पास DF-17, DF-41, DF-ZF और शिंग कांग 2 हाइपरसोनिक म‍िसाइल है। चीन के डीएफ-17 एक हाइपरसोनिक मिसाइल है जो मध्‍यम दूरी तक हमला करने में सक्षम है। इसकी रेंज करीब 2400 क‍िमी तक है। चीन ने इसे अमेरिका के परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह करने के लिए डिजाइन किया है। चीन की डीएफ-41 मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है। वहीं चीन की शिंग कांग मिसाइल ने अपने टेस्‍ट के दौरान दुनिया को हैरान कर दिया था। यह मिसाइल भी परमाणु हमला करने में सक्षम है। चीन की नजर हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल पर है। चीन ने साल 2016 से लेकर 2021 तक कई सारे टेस्‍ट किए हैं।

अमेरिका अभी भी कर रहा टेस्‍ट


हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में सुपरपावर अमेरिका अभी रूस और चीन से काफी पीछे चल रहा है। अमेरिका अपनी हाइपरसोनिक मिसाइलों का लगातार टेस्‍ट कर रहा है लेकिन उसे अपेक्ष‍ित सफलता नहीं मिल पा रही है। अमेरिका इस साल तक हाइपरसोनिक मिसाइल को ऑपरेशनल करना चाहता है और इसके लिए उसने शोध पर करीब 4 अरब डॉलर खर्च भी कर डाला है। अमेरिका नौसेना और एयरफोर्स दोनों के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों पर काम कर रहा है। वह हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल पर काम कर रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका के एक और दुश्‍मन नॉर्थ कोरिया ने भी दावा किया था कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्‍ट किया है। उसने कहा कि यह टेस्‍ट सफल रहा है। हालांकि इस दावे की अभी स्‍वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।

भारत ने कर ली है बड़ी तैयारी


हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में भारत ने भी बड़ी तैयारी कर ली है। ताजा परीक्षण भी इसी का हिस्‍सा है। भारत ब्रह्मोस-2 बनाने पर काम कर रहा है जो एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल होगी। अभी रूस की मदद से बनी ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। माना जा रहा है कि यह क्रूज मिसाइल साल 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगी। भारत के डीआरडीओ ने साल 2008 से ही हाइपरसोनिक मिसाइलों पर काम करना शुरू कर दिया था। भारत ने जून 2019 में पहले हाइपरसोनिक हथियार का टेस्‍ट किया था। इस हथियार की रफ्तार मैक 6 की थी। भारत दुनिया का चौथा देश बन गया था जिसके पास हाइपरसोनिक हथियार बनाने की ताकत है। भारत में कानपुर में हाइपरसोनिक म‍िसाइलों के लिए शोध किया जा रहा है। भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तान के पास अभी हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं है लेकिन उसे यह चीन से मिल सकती है। पाकिस्‍तानी सेना इस दिशा में काम कर रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
 17 November 2024
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
Advertisement