जब एमएस धोनी से मिले वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी ने सबसे उम्रदराज को यूं दिया सम्मान
Updated on
22-04-2025 01:29 PM
नई दिल्ली:14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू हुआ। राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया। इतनी कम उम्र में, उन पर बहुत दबाव था। सबका ध्यान उन पर था। लेकिन वह मैदान पर ऐसे उतरे जैसे कोई धुरंधर कई सालों से खेल रहा हो। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ अपने करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया। आवेश खान को भी छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा।
वैभव ने धोनी के पैर छुए
वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं तो इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी जुलाई में 44 साल के हो जाएंगे। 30 मार्च को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुवाहाटी में हुई थी। उस मैच के बाद का एक वीडियो अब वायरल हुआ है। यह वीडियो मैच के बाद होने वाले हैंडशेक का है। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए थे।
आईपीएल से भी छोटे हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसकी उम्र आईपीएल से भी कम है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। वैभव का जन्म 2011 में हुआ। उनके जन्म से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली थी। आईपीएल के इसी सीजन के दौरान वैभव ने अपना 14वां जन्मदिन मनाया। आरआर को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलना है।
संजू की वजह से मौका मिला
वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के शुरुआत 7 मैचों में बेंच पर थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें कप्तान संजू सैमसन की जगह खेलने का मौका मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू को पसलियों में दर्द महसूस हुआ था। इसकी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। फिट नहीं होने की वजह से वह लखनऊ के खिलाफ भी नहीं खेले। उस मैच में वैभव ने ओपनिंग करते हुए 20 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली थी।
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम कमाल करने लगी है। टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल…
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन…
नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भारत आने से इंकार कर दिया है। अरशद नदीम 2024 ओलंपिक के जैवलिन चैंपियन हैं। अरशद…
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम…
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर यह हमला हुआ।…
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच हुए आईपीएल मैच में ईशान किशन का अजीबोगरीब आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्होंने…
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान लगभग प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है। टीम को इस सीजन…
नई दिल्ली: 14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू हुआ। राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया।…