बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह हमला तब हुआ जब पर्यटक पहलगाम घूमने गए थे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हर कोई सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। लोग चाहते हैं कि सरकार आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दे। इस बीच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है।