जब पुलवामा अटैक के बाद केक काटने से कर दिया था इनकार, क्या आज जन्मदिन मनाएंगे सचिन
Updated on
24-04-2025 01:39 PM
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, 51वें जन्मदिन से ठीक से दो दिन पहले 22 अप्रैल को देश में एक ऐसी घटना घट गई, जिसके कारण सचिन तेंदुलकर भी सदमे में हैं। सचिन के जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 26 निर्दोष टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई।
पहलगाम में हुई इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। ऐसे में सवाल ये है कि देश जब इस दुख की घड़ी में है तो क्या सचिन तेंदुलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि सचिन देश के आइकन हैं। इससे पहले भी जब 2019 में पुलवामा अटैक हुआ था तो उन्होंने 24 फरवरी को अपने पहले वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक की सालगिरह के मौके पर केक नहीं काटा था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सचिन इस दुख की घड़ी में शायद अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं करें।
एयरफोर्स में ऑफिसर हैं सचिन तेंदुलकर बता दें कि सचिन तेंदुलकर का भारतीय सेना से भी खास जुड़ाव है। सचिन तेंदुलकर भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर रहे हैं। उन्हें साल 2010 में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी गई थी। सचिन भारत के पहले ऐसे नागरिक भी हैं जिन्हें बिना किसी एविएशन बैकग्राउंड के ग्रुप कैप्टन की रैंक मिली थी। सिर्फ इतना ही नहीं, सचिन ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान भी उड़ाया है।
पहलगाम अटैक पर सचिन ने क्या कहा? पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की निर्मम हत्या पर सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और दुखी हूं। जिन्होंने भी इस हमले में अपनी जान गंवाई है उनका परिवार अभी अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और पूरी दुनिया के लोग इस दुख के समय में उनके साथ है। मैं उन निर्दोष लोगों के लिए दुख प्रकट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा।'
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम कमाल करने लगी है। टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल…
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन…
नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भारत आने से इंकार कर दिया है। अरशद नदीम 2024 ओलंपिक के जैवलिन चैंपियन हैं। अरशद…
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम…
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर यह हमला हुआ।…
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच हुए आईपीएल मैच में ईशान किशन का अजीबोगरीब आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्होंने…
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान लगभग प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है। टीम को इस सीजन…
नई दिल्ली: 14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल डेब्यू हुआ। राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया।…