इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर से कमाल किया। रोहित ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 46 गेंद में 70 रन कूट दिए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक बार तूफानी अंदाज में बैटिंग की। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 40 बनाए। टॉप ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन के बूते मुंबई की टीम ने 15.4 ओवर में ही 146 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।