क्लासिक जैवलिन इवेंट का आयोजन पहले हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में किया जाएगा। वेन्यू बदलने को लेकर नीरज ने बताया कि, 'पंचकूला स्टेडियम में रोशनी की सुविधा प्रसारण के लिए कम था। लाइटिंग सिर्फ 600 लक्स थी, जबकि हमें उससे ज्यादा की जरूरत थी। इसकी तैयारी के लिए समय भी कम था। कारण वेन्यू में बदलाव करना पड़ा।'