मिशन इम्पॉसिबल 8' को क्या हो गया? लगातार गिर रही कमाई, उधर 21वें दिन Raid 2 ने फिर भरी हुंकार
Updated on
22-05-2025 02:22 PM
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। 5 दिन में यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भी नहीं कर सकी है। जबकि दूसरी ओर, अजय देवगन की 'रेड 2' अभी भी हुंकार भर रही है। इसने रिलीज के 21वें दिन भी करोड़ों में कारोबार किया है।
हालांकि, देशभर के सिनेमाघरों में बुधवार को 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के शोज में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नजर आई है। Sacnilk के मुताबिक, टॉम क्रूज की इस फिल्म के लिए 5वें दिन थिएटर्स में औसतन 13.03% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। रात के शोज में यह संख्या बढ़कर 18.28% तक पहुंची। जबकि क्राइम-ड्रामा 'रेड 2' के शोज में औसतन 12.58% सीटों पर दर्शक दिखे।
'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस डे 5
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी 'मिशन इम्पॉसिबल 8' शनिवार, 17 मई 2025 को भारत में रिलीज हुई। यह दुनिया के बाकी देशों में शुक्रवार, 23 मई को रिलीज होगी। बुधवार को इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को 5.75 करोड़ रुपये का नेट बिजनस हुआ था। पांच दिनों में अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 49.75 करोड़ रुपये है।
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21
दूसरी ओर, राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी 'रेड 2' अब हिट से सुपरहिट होने की राह पर है। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 21 दिनों में देश में 155.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। बुधवार को 1.75 करोड़ रुपये का कोराबार हुआ है। हालांकि, कमाई में गिरावट यहां भी आई है, क्योंकि इसने एक दिन पहले मंगलवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर भी तीन हफ्ते पुरान फिल्म और मौजूदा हालात के लिहाज से 'रेड 2' बहुत ही बेहतर स्थिति में है।
शुक्रवार, 23 मई को रिलीज हो रही हैं 4 नई फिल्में
सिनेमाघरों में शुक्रवार से 'रेड 2' और 'मिशन इम्पॉसिबल 8' दोनों की जद्दोजहद बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए कि 23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ', सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर', तुषार कपूर की 'कंपकपी' और विनय पाठक की 'चिड़िया' भी रिलीज होगी। नई रिलीज फिल्मों के कारण पहले से चली आ रही फिल्मों को कुछ शोज का नुकसान होगा। इसका सीधा असर कमाई पर पड़ेगा।
'रेड 2' और 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर 'रेड 2' ने 21 दिनों में करीब 208.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। जबकि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने 250 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है।
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स…
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड…
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा…
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद…
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा…
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं…