दीपिका कक्कड़ की नहीं हुई सर्जरी! तेज बुखार में तपती रहीं 'सिमर', पति शोएब ने बताया अब कैसा है एक्ट्रेस का हाल
Updated on
22-05-2025 02:25 PM
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था। अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में 'सिमर' के पति शोएब इब्राहिम ने बीवी की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि बुखार के कारण एक्ट्रेस की सर्जरी में देरी हुई है और ये भी बताया कि फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन बेहतर महसूस कर रही हैं।
Dipika Kakar के पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा, 'मैं बिजी होने के कारण पहले अपडेट नहीं दे पाया था। दीपिका की सर्जरी अभी भी नहीं हुई है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार जब हम अस्पताल गए थे, तब दीपिका ने कुछ टेस्ट कराए थे और तब से दीपिका ने बेटे रुहान से दूरी बनानी शुरू कर दी है।'
दीपिका को 103 डिग्री से ज्यादा हुआ बुखार
उन्होंने आगे कहा, 'सारे टेस्ट हो जाने के बाद दीपिका ने रुहान का दूध पिलाना बंद कर दिया। उसके बाद हमें सर्जरी के लिए अस्पताल जाना था। लेकिन दीपिका बीमार पड़ गई और उसे तेज बुखार होने लगा। उसका तापमान 103 से भी ज्यादा था। इसके अलावा उसे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द भी हुआ। उसने कई दवाइयां लीं, लेकिन उस दौरान कोई भी असर नहीं कर रहा था।'
अब 5 दिन बाद होगी सर्जरी
शोएब ने ये भी बताया कि चूंकि दीपिका अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं, इसलिए डॉक्टर 26 मई, सोमवार को ट्यूमर हटाने के लिए उनकी सर्जरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'आखिरकार, डॉक्टर ने जो टेस्ट करने को कहा था, वे हो गए हैं। टेस्ट के बाद, हमें पता चल जाएगा कि वास्तव में क्या करने की जरूरत है। जैसा कि मैंने पहले बताया, उनके शरीर में एक ट्यूमर है और उसे भी हटाने की जरूरत है। बाकी टेस्ट हो जाने के बाद सर्जरी अगले हफ्ते की जाएगी।' शोएब ने सभी से दीपिका के लिए दुआ करने की गुजारिश की है।
पेट में दर्द होने के बाद ट्यूमर का पता चला
इस महीने की शुरुआत में शोएब ने खुलासा किया था कि दीपिका को पिछले कुछ हफ्तों से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। शुरुआत में उन्हें दवा लेने की सलाह दी गई थी, क्योंकि उन्हें लगा कि शायद उन्हें कोई संक्रमण है। हालांकि, जब दर्द बढ़ गया, तो एक्ट्रेस ने कुछ स्कैन करवाए, जिसमें पता चला कि उनके लीवर में ट्यूमर है। उन्होंने कहा, 'हमारे डॉक्टर ने हमें दोबारा मिलने के लिए कहा और जब हम उनसे मिले, तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और इससे पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।'
इस शो में आई थीं नजर
दीपिका को पिछली बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में देखा गया था। लेकिन हेल्थ के कारण ही उन्होंने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था। वो भी व्लॉग बनाती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती हैं।
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स…
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड…
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा…
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद…
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा…
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं…