'राणा नायडू सीजन 2' टीजर: शांत समंदर जैसे खूंखार राणा दग्गुबाती की धमाकेदार वापसी, अर्जुन रामपाल लग रहे खतरनाक
Updated on
22-05-2025 02:24 PM
राणा नायडू लौट आया है। पहली नजर में जहां वह शांत दिख रहा है, बीवी नैना के साथ सुकून के पल बिता रहा है। लेकिन अगले ही पल वह आंधी बनकर दुश्मनों पर टूट पड़ा है। राणा दग्गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला स्टाररर सुपरहिट वेब सीरीज 'राणा नायडू' के सीजन 2 का टीजर ऐसा ही है। 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर में हमें खतरनाक और खूंखार एक्शन की झलक मिलती है। हड्डियां टूट रही हैं, गोलियां दागी जा रही हैं। और सबसे खास, अर्जुन रामपाल की जबरदस्त एंट्री दिख रही है।
एक दिन पहले करण अंशुमान, सुपर्णा वर्मा और अभय चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'राणा नायडू सीजन 2' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था। तब OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने इसकी घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा।' अब टीजर देखकर यह बात सच होती दिख रही है।
'राणा नायडू 2' के टीजर में क्या है
'राणा नायडू सीजन 2' के टीजर की शुरुआत एक विमान के अंदर होती है। नैना यानी सुरवीन चावला अपने पति राणा (राणा दग्गुबाती) से कहती है कि वह बीते कुछ दिनों से बदला-बदला सा लग रहा है। वह रेगुलर पति की तरह शांत और सामान्य जिंदगी जी रहा है। नैना कहती है कि अब घर पहुंचकर 'डैड' वाली चीजें करो। बच्चे खुश होंगे और मैं भी। बस इसी पल से टीजर का फ्लेवर और कलेवर दोनों बदल जाता है।
'राणा नायडू सीजन 2' कास्ट
दो साल पहले 2023 में 'राणा नायडू' का पहला सीजन रिलीज हुआ था। तब शो के कंटेंट और बाप-बेटे के अजीब से रिश्ते पर बनी इस सीरीज की खूब सराहना भी हुई थी और आलोचना भी। अब नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। खासकर अर्जुन रामपाल की एंट्री को लेकर, जो शो में नया मसालेदार तड़का का काम करने वाले हैं। 'राणा नायडू 2' में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, सुरवीन चावला और अर्जुन रामपाल के साथ कीर्ति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया भी दिखेंगे।
OTT पर कब और कहां देखें 'राणा नायडू सीजन 2'
इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'राणा नायडू सीजन 2' का टीजर धमाकेदार है। एक्शन सीन्स बढ़िया लग रहे हैं। राणा दग्गुबाती का टेंशन वाला लुक जम रहा है। अर्जुन रामपाल एक राजनेता और गुंडागर्दी वाले अंदाज में जम रहे हैं। टीजर में राणा के पिता नागा के रोल में वेंकटेश के हिस्से भी भरदम एक्शन है। OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 'राणा नायडू सीजन 2' अगले महीने 13 जून 2025 को रिलीज होने वाला है।
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स…
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड…
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा…
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद…
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा…
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं…