प्रभास की 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण की छुट्टी? एक्ट्रेस की हरकतों से तंग आ गए थे संदीप रेड्डी वांगा!
Updated on
22-05-2025 02:28 PM
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा जा रहा था कि इसमें प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। दोनों पहले 'कल्कि एडी 2898' में काम कर चुके हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं हैं। वजह क्या है? आइये आपको बताते हैं।
गुल्टे और ग्रेटआंध्र डॉट कॉम सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के अनुसार, Sandeep Reddy Vanga ने दीपिका पादुकोण को अपने प्रोजेक्ट से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। और दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल भी माना जा रहा था।
दीपिका पादुकोण की इन डिमांड से आजिज हुए संदीप!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 साल की Deepika Padukone ने कथित तौर पर 8 घंटे का वर्क डे मांगा था, जो वास्तविक शूटिंग समय के लगभग 6 घंटे के बराबर था। बात तब और बढ़ गई जब एक्ट्रेस ने फिल्म के मुनाफे के एक प्रतिशत के साथ-साथ भारी फीस मांगी। इसके अलावा अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि उन्होंने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से इनकार कर दिया।
दीपिका को मिल रही थी भारी-भरकम फीस
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दीपिका को 'स्पिरिट' के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मिलने वाली थी, जिसके लिए उन्हें कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। हालांकि, शूटिंग के कई पहलुओं पर उनका जो बर्ताव था, उससे संदीप निराश हुए। इसीलिए उन्होंने हार मानकर उनसे अलग होने का फैसला कर लिया। कहा जा रहा है कि वह पहले से ही किसी और की तलाश कर रहे हैं।
प्रेग्नेंसी के कारण शूटिंग में देरी!
दिलचस्प बात ये है कि पिंकविला की पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया किदीपिका की प्रेग्नेंसीके कारण 'स्पिरिट' की शूटिंग में देरी हुई। ये 2024 के आखिरी तक शुरू होनी थी। शेड्यूल में मुश्किल के कारण उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था, लेकिन डायरेक्टर ने कथित तौर पर टाइम-टेबल को उनके मुताबिक संशोधित किया, जिससे उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी।
दीपिका की अगली फिल्में
दीपिका पादुकोण को पिछली बार 'जवान' और 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था। बेटी दुआ के जन्म के बाद उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का अभी तक ऐलान नहीं किया है। चर्चा है कि वो 'कल्कि' के सीक्वल का हिस्सा होंगी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और 'किंग' में नजर आ सकती हैं।
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स…
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड…
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा…
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद…
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा…
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं…