अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के एनेस्थिसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. शर्मा को हार्ट अटैक के बाद शनिवार शाम एयरलिफ्ट कर चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया। वहां के डॉक्टरों की टीम शनिवार सुबह भोपाल पहुंची थी। इस टीम की निगरानी में ही डॉ. शर्मा को एयरलिफ्ट किया गया। डॉ. शर्मा को 20 मार्च को हार्ट अटैक आया था।
इसके बाद उन्हें कंजेस्टिव कार्डियक फेलियर की समस्या हो गई। सोमवार शाम उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत पीएमश्री एंबुलेंस से चेन्नई रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि वहां पर उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक कंजेस्टिव कार्डियक फेलियर की स्थिति में यही अंतिम विकल्प होता है।
एम्स से एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। एंबुलेंस ने एम्स से एयरपोर्ट तक 24 किमी की दूरी 16 मिनट में तय की। इस व्यवस्था में 75 अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए थे।