Select Date:

सीएम बोले- वक्फ की संपत्ति उसके पास रहना चाहिए:प्रबुद्धजन संवाद में कहा- उसमें अवरोध आया तो सरकार निपटना जानती है

Updated on 07-05-2025 10:58 AM

मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल और काजी, इमाम और मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम ने कहा कि वक्फ मतलब, दान की चीज। वो दान की चीज तो सुरक्षित रहना ही चाहिए। लेकिन कुछ लोग उसे अपने घर की समझने लग जाते हैं। जब उनके मतलब की बात आई तो समाज को पीछे लगाने लगते हैं। अब समाज सब समझ गया है, उनके चक्कर में नहीं आने वाला। 2013 के पहले तो वही कानून था। उसमें आपने बदलाव किया और कहा कि बहुत फायदा हो जाएगा।

सीएम बोले- ऐसे ताकतवर मत बनो कि अपने नीचे वालों को कुचल दो सम्मेलन में सीएम ने कहा-ये बात सही है कि वक्फ सुधार के माध्यम से जो सुधार आया, उसे समझना चाहता हूं। दुर्भाग्य की बात है कि हमारे बीच में हमारे ही लोग कई प्रकार से साधन संपन्न हो गए, राजनीति में चले गए तो बडे़ ताकतवर हो गए। आप बडे़ हुए तो हमने मान लिया, लेकिन ऐसे बडे़ मत रहो कि नीचे वालों को बिल्कुल कुचल दो। आप नहीं सोचोगे तो तकलीफ किसको होगी? अगर घाव हुआ है। उसका इलाज नहीं करोगे तो इलाज के अभाव में वह शरीर तो सड़ेगा, आगे उसकी परिणीति बहुत खराब आएगी।

दो-पांच सौ वोटों में बन जाती थी जम्मू कश्मीर की सरकार सीएम ने कहा- अब हिन्दुस्तान की ये खूबसूरती है कि जिस कश्मीर में चुनाव के लिए मात्र 200-500 वोट डलते थे। 200 वोट में से एक को 150 मिले और दूसरे को 200 मिले तो वह 200 में ही जीत जाता था। क्योंकि, चुनाव तो दो के बीच होता है, पूरा आवाम वोट दे या न दे। लेकिन गिनती तो उसी वोट की होती थी पेटी में जो वोट डल जाए। उसी पर सरकार बन जाती थी।

जो 1947 में राजनीति के शिकार हुए वो पाकिस्तान में महाजिर कहलाते हैं सीएम ने कहा- अपने यहां किसी को भी देख लो और जो जाने अनजाने 1947 में राजनीति के शिकार हो गए। उनकी पाकिस्तान में हालत क्या हो रही है? पाकिस्तान में वो महाजिर कहलाते हैं। जो यहां हाजिर हैं, वहां महाजिर हैं। भोले बनकर उस चक्कर में आ गए। उनकी क्या दुर्दशा है।

समाज कोई भी हो, सबकी झंझट एक जैसी है हम सभी की उस दौर से जुड़ी कहानियां हैं। मैं भी उज्जैन में बड़े साहब के पास ही रहता हूं। लेकिन जो हमारा पारिवारिक वातावरण है, वह अलग नहीं है। जैसे ही मैं अपने घर के पास देखता हूं, तो साफ दिखाई देता है कि इस लोकतंत्र में लोग अच्छे से अच्छे स्तर तक पहुंच रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों की, चाहे वे किसी भी समाज के हों, झंझट आज भी एक जैसी है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement