Select Date:

विकास कार्यों की बैठक में भड़के प्रभारी मंत्री और विधायक:कश्यप ने कहा - सतही प्लान बनाकर बैठक से 2 घंटे पहले बताते हो

Updated on 07-05-2025 11:13 AM

भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी मोबिलिटी प्लान’ (सीएमपी) का प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन शुरुआत में विधायक मेट्रो रेल और ब्रिज के काम को लेकर भड़क गए। विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि भदभदा और रत्नागिरी में मेट्रो का काम शुरू हो गया, लेकिन इसकी जानकारी ही नहीं दी गई।

इस पर विधायक रामेश्वर शर्मा और आरिफ मसूद ने भी समर्थन कर दिया। प्रभारी मंत्री व एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप ने सीएमपी बनाने वाली कंपनी से कहा कि आपने दो घंटे पहले प्लान दिया। वह भी सतही है। मुख्यमंत्री के निर्देश थे कि काम शुरू करने से पहले जनप्रतिनिधियों की राय लेनी चाहिए। ऐसे प्लान पर कैसे राय देंगे।

रामेश्वर ने कहा कि बैरागढ़ का डबल-डेकर ब्रिज शुरू होने के बाद बताया गया। बाकी विधायकों ने भी कहा कि भदभदा और रत्नागिरी में पिलर खड़े हो रहे हैं। जबकि इन जगहों पर भी डबल डेकर पर विचार होना चाहिए। यानी पिलर्स पर सड़क मार्ग के साथ मेट्रो चले। मेट्रो को रिवाइज प्लान बनाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रिवाइज इस्टीमेट बनाइए। इसे केंद्र को भेजकर मंजूरी लीजिए। अभी यह काम रोकना चाहिए।

बैठक में महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं। मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री कृष्णा गौर नहीं पहुंचे। कृष्णा गौर वक्फ से जुड़ी मुख्यमंत्री की बैठक में चलीं गईं। मुझे सब काला दिख रहा है: कंपनी ने प्रभारी मंत्री को प्रेजेंटेशन की कलर प्रिंट वाली कॉपी दी, जब​कि विधायकों को ब्लैक एंड व्हाइट दी। इस पर आरिफ मसूद ने चुटकी ली कि उन्हें तो सबकुछ काला दिख रहा है।

आधे घंटे में बैठक खत्म पीडब्ल्यूडी में एक सेक्शन के चीफ इंजीनियर मौजूद हैं, लेकिन बैरागढ़ डबल-डेकर ब्रिज सेक्शन के चीफ इंजीनियर ने अपने एसडीओ को भेज दिया। यह सही तरीका नहीं है। कलेक्टर भी मॉक ड्रिल से संबंधित बैठक में चले गए। आधे घंटे में ही बैठक खत्म हो गई।

-रामेश्वर शर्मा, विधायक

विधायकों को बताएं काम एजेंसी को पहले उनके क्षेत्र के विधायकों को बताना चाहिए कि क्या काम होने वाला है। मेट्रो वालों को कहा गया है कि वे 10 दिन में सारा प्लान बताएं। जरूरी सुझावों को शामिल करें। सीएमपी के लिए भी यही तय हुआ था। कंपनी ने प्रेजेंटेशन ही कुछ समय पहले दिया। 

-चेतन कश्यप, प्रभारी मंत्री, भोपाल



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement