मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024 को लागू होने वाले नए कानूनों को पढ़ने वाला ये मप्र का पहला डीएसपी बैच है।
इन्हें भौंरी अकादमी में अप्रैल 2024 में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। इसके तीन महीने बाद ही नए कानून लागू हुए, इसलिए आईपीसी और सीआरपीसी के अलावा इन्हें बीएनएस और बीएनएसएस की पढ़ाई भी करवाई गई। बुधवार के बाद इन्हें अगले दो महीने तक आरएपीटीसी इंदौर में आर्म्स और जंगल कैंप की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद अगले 10 महीने सभी प्रदेश के अलग-अलग थानों में पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे।
डीएसपी की 43वीं बैच हो रही पासआउट
भौंरी पुलिस अकादमी में डीएसपी के 43वें बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। डीजीपी कैलाश मकवाणा इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। 2019-2020 पीएससी से कुल 23 डीएसपी चुने गए थे। 4 डिप्टी कलेक्टर के तौर पर सलेक्ट हो गए। इसलिए अब इस बैच में केवल 19 डीएसपी बचे हैं, जिनमें 7 महिला अफसर भी शामिल हैं।
इन 19 में एक डीएसपी एमटी और एक जिला सेनानी होमगार्ड के हैं। इस बैच के साथ ही 5 सब इंस्पेक्टर्स की भी दीक्षांत परेड होगी। समारोह में डीजीपी परेड की सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह बैच के विजेता अफसरों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।