Select Date:

एमपी में टमाटर 1 रुपए किलो:किसानों को मंडियों में नहीं मिल रहे अच्छे भाव; कोई फेंक रहा तो कोई मवेशियों को खिला रहा

Updated on 23-03-2025 02:19 PM

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में किसान दीपक गेहलोद ने 8 एकड़ में टमाटर की खेती की। 3 महीने में फसल तैयार हुई। जब फसल मंडियों में बिकने पहुंची तो रेट सुनकर वे दंग रह गए। प्रति एकड़ जिस फसल पर 1 लाख रुपए तक खर्च किए, उसी के दाम 1 से 2 रुपए प्रतिकिलो ही मिल रहे हैं। मजबूरन वे टमाटर को मवेशियों को खिला रहे हैं।

ये पीड़ा सिर्फ दीपक की नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के सभी टमाटर उत्पादक किसानों की है। अच्छी क्वालिटी और बड़ी साइज के टमाटर के रेट भी 2 से 3 रुपए किलो तक ही पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, जनता को यह 8 से 10 रुपए किलो तक मिल रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य टमाटर उत्पादन जिलों में कितने रेट हैं, किसान-आम लोगों को कितना फायदा-नुकसान हो रहा है, 

सबसे पहले जानिए कृषि विज्ञान केंद्र, शाजापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसएस धाकड़ ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश हुई है। दूसरी ओर, जनवरी-फरवरी में ओलावृष्टि नहीं हुई और न ही ज्यादा दिन तक शीतलहर चली। इस कारण प्रदेश में टमाटर की पैदावार भी बंपर हुई।

शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, दमोह, रायसेन, अनूपपुर, सिंगरौली, रीवा, जबलपुर, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, विदिशा, सीहोर जैसे टमाटर उत्पादक जिलों में पैदावार भी अच्छी हुई है। यहां दो तरह से फसलें ली गईं। पहली खेतों में और दूसरी नेट हाउस, पॉली हाउस में।

खेत में एक एकड़ में 500 से 600 क्विंटल और नेट-पॉली हाउस में 1500 क्विंटल तक पैदावार हुई है। इससे खपत से कई गुना ज्यादा टमाटर मंडियों में पहुंच गया। इस वजह से रेट लुढ़क गए।

भोपाल: थोक भाव 2 से 5 रुपए किलो भोपाल में दो साइज और क्वालिटी का टमाटर बिक रहा है। बड़ी और अच्छी क्वालिटी वाला टमाटर थोक में 2-5 रुपए और फुटकर में 8 से 10 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। छोटी साइज के टमाटर के बाजार में रेट 5 रुपए किलो तक है। इस्लामपुरा, सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़ समेत आसपास के जिलों से टमाटर भोपाल पहुंच रहा है।

इंदौर: क्वालिटी के हिसाब से रेट इंदौर मंडी में भाव 50 से 80 रुपए प्रति कैरेट तक पहुंच गए हैं। आवक 6 से 7 हजार कैरेट है। क्वालिटी के अनुसार भाव 3 से 5 रुपए प्रति किलो तक है। इससे किसानों का उत्पादन खर्च भी नहीं निकल रहा है। खरगोन के किसान अशोक वर्मा, भूपेंद्र वर्मा ने बताया- फिलहाल गाड़ी भाड़ा, मजदूरी, तुड़ाई, बीज, दवाई, खाद खर्च निकलने में मुश्किलें आ रही हैं।

एक कैरेट पर 80 से 90 रुपए लागत आती है। नुकसान तो हो रहा है, लेकिन क्या कर सकते हैं? माल तो मंडी में लाकर बेचना ही होगा, नहीं तो खेतों में खराब हो जाएगा।

जबलपुर: औंधे मुंह गिरे भाव जबलपुर के बाजार में इस समय टमाटर के दाम औंधे मुंह गिरे हुए हैं। थोक में जहां टमाटर के रेट 8 से 10 रुपए प्रति किलो हैं तो फुटकर में कीमत 12 से 15 रुपए प्रति किलो है। बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष टमाटर के दाम बहुत ही कम हैं।

2024 के मार्च माह में जहां टमाटर थोक में 30 रुपए और फुटकर में 40 रुपए प्रति किलो थे, वहीं इस साल दाम आधे से भी कम रेट पर आकर ठहर गए हैं। जबलपुर में बरगी, चरगवां के साथ भोपाल, बरेली, सिवनी छपारा से भी बड़ी मात्रा में टमाटर बिकने आ रहा है।

ग्वालियर: 8 रुपए प्रति किलो ग्वालियर में फुटकर में टमाटर का रेट 8 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं, थोक में भाव 4 रुपए किलो है। ग्वालियर में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है, जबकि शिवपुरी समेत आसपास के जिलों से भी टमाटर बिकने पहुंचता है।

पांढुर्णा: टमाटर चरने के लिए मवेशियों को खेत में छोड़ा पांढुर्णा में टमाटर की खेती से किसान बर्बाद हो गए हैं। उनका मेहनताना तक नहीं निकल रहा है। कई किसान मवेशियों को खेतों में छोड़ रहे हैं। यहां 30 से 50 रुपए में एक कैरेट (25 से 30 किलो) टमाटर बिक रहा है। इससे किसान को एक किलो के 1 से डेढ़ रुपए ही मिल रहे हैं।

सावरगांव के किसान लीलाधर भांगे ने बताया- एक एकड़ में लगाई टमाटर की खेती पर 40 हजार लागत आई है, लेकिन मुनाफा एक रुपए भी नहीं मिला है। पीपला नारायणवार के किसान प्रवीण पालीवाल, राजेश चेड़गे, बाल्या चौधरी ने कहा- अच्छे रेट नहीं मिलने से टमाटर से भरी पिकअप को जामसांवली हनुमान मंदिर की गोशाला में ही छोड़ आए हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement