प्रयागराज में महिला सब्जी विक्रेता से लूट लिए थे चार किलो टमाटर
इससे पहले प्रयागराज के झूंसी में महिला सब्जी विक्रेता, उसके ससुर और बेटे से मारपीट कर कुछ दिन पहले चोर चार किलो टमाटर लूट ले गए थे। संतोषी देवी कुसुमीपुर गांव में ठेले पर सब्जी बेचती हैं। 9 जुलाई की देर शाम गांव का एक युवक पंकज यादव उनके पास पहुंचा और टमाटर का रेट पूछा। इस पर संतोषी ने बताया कि टमाटर 120 रुपये किलो है। पंकज ने कहा कि उसे 10 रुपये का टमाटर चाहिए जिस पर कुसुमी ने इन्कार कर दिया। आरोप है कि पंकज यादव इस बात से नाराज हो गया और उनसे गाली गलौज करने लगा। पंकज के घरवाले भी आ गए और मारपीट कर चार किलो टमाटर लूट लिया।