बिजनौर: फार्म हाउस में घुसा गुलदार, किसान ने दिखाई सूझबूझ, बाथरुम में किया बंद
Updated on
11-05-2025 11:30 AM
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार ने उनके दो कुत्तों को मार डाला, लेकिन इकबाल और उनके साथ श्रमिकों ने मिलकर जंगली जानवर को बाथरूम में कैद कर दिया। वन विभाग की टीम ने बाद में गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।
दरअसल, शनिवार को इकबाल अपने खेत में मजदूरों के साथ बाजरा की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके पालतू कुत्ते बार-बार खेत के आसपास भौंकने लगे। कुत्तों के व्यवहार से इकबाल को शक हुआ कि खेत में कोई खतरनाक जानवर छिपा हो सकता है। उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर से खेत जोतना शुरू कर दिया। तभी छिपा हुआ गुलदार बाहर आया और उन पर हमला करने के लिए झपटा।
गुलदार पेड़ पर चढ़ा
इकबाल के पास एक दर्जन से ज्यादा कुत्ते थे, जिनके गले में नुकीले कीलों वाले पट्टे बंधे हुए थे। यह पट्टे वन विभाग के सुझाव पर लगाए गए थे, ताकि गुलदार कुत्तों को आसानी से न मार सके। गुलदार के हमला करते ही कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मजबूरन गुलदार जान बचाने के लिए पास के एक पेड़ पर चढ़ गया।
लाठी-डंडों से गिराया
इकबाल और मजदूरों ने लाठी-डंडों की से गुलदार को पेड़ से नीचे गिरा दिया। फिर उन्होंने रस्सी से उसके चारों पैर बांध दिए और उसे डेरी के बाथरूम में बंद कर दिया। पूरी घटना में महज आधे घंटे का समय लगा। इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
वन अधिकारी महेशचंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने गुलदार के पैर खोले और उसे पिंजरे में बंद करके जंगल की ओर ले गई। बताया गया कि गुलदार पहले भी इस इलाके में दिखाई दे चुका है और उसने इकबाल के दो कुत्तों को मारकर खा लिया था। इस इलाके में पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक बढ़ गया है। कई बार यह जानवर गांव के आसपास दिखाई देता है और पालतू जानवरों को मार देता है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में बड़े धूमधाम…
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार रात अंबाला और हिसार को छोड़कर किसी जिले में ब्लैकआउट नहीं…
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक झूठे दावे के साथ शुरू हुई यह फर्जी कॉल पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र…
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की शनिवार को 4 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। विदेश मंत्रालय ने सुबह 10.45 बजे कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें…
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्विराम हो गया है I इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO…
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को NIA रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6…