रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक अगले 15 सितंबर को दो रूट पर 20 डिब्बे वाले वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। पहला रूट तो नई दिल्ली से वाराणसी का है। दूसरा रूट नागपुर से सिकंदराबाद का हो सकता है। इसे भी एक रैक अलॉट कर दिया गया है।
आगामी 15 सितंबर को रेलवे ने 11 नए वंदे ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की तैयारी की है। इनमें वाराणसी से देवघर (8 कोच), आगरा से वाराणसी (8 कोच), टाटा से पटना (8 कोच), टाटा से बेरहामपुर (8 कोच), दुर्ग से विशाखापत्तनम (16 कोच), नई दिल्ली से वाराणसी (20 कोच), नागपुर से सिकंदराबाद (20 कोच), हुबली से पुणे (8 कोच), हावड़ा से गया (16 कोच), हावड़ा से भागलपुर (8 कोच) और अहमदाबाद से भुज (12 कोच) शामिल हैं। अहमदाबाद से भुज के बीच जो वंदे ट्रेन चलेगी, रेलवे उसे वंदे मेट्रो (Vande Metro) के नाम से नोटिफाई किया है।