फुमन सिंह ने गाजर की खेती को एक अच्छा विकल्प पाया। परमजीतपुरा, जिसे अल्लूपुर भी कहा जाता है, कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक में स्थित है। यह गाजर की खेती के लिए मशहूर है। उन्होंने एक किसान से मदद मांगी जो थोड़ी सी जमीन पर गाजर उगा रहा था। मदद करने के बजाय उस किसान ने उन्हें ताना मारा कि यह काम उनके बस का नहीं है। इस बात से फुमन सिंह को गाजर की खेती में सफल होकर खुद को साबित करने की और भी ज्यादा प्रेरणा मिली। पिछले 30 वर्षों में 65 साल के इस किसान ने सभी को गलत साबित कर दिखाया है। 4.5 एकड़ जमीन से शुरुआत करके फुमन सिंह ने गाजर की खेती के दम पर अपने परिवार की तकदीर ही बदल दी। आज उनके परिवार के पास 80 एकड़ से ज्यादा जमीन है। यहां मुख्य रूप से गाजर की खेती होती है। गाजर उगाने के अलावा, वह बीज भी बेचते हैं - इतने कि 650 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बुवाई हो सके। आज वह अपने बेटे के साथ मिलकर गाजर और बीज की खेती से सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं।