शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE पर होगा विशेष ट्रेडिंग का सेशन, जानें पूरी डिटेल
Updated on
28-09-2024 01:19 PM
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन होता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। मार्केट में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती। लेकिन इस शनिवार यानी 28 सितंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दौरान विशेष ट्रेडिंग सेशन भी होगा। यह मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है।
दरअसल, शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी। NSE की तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि शनिवार यानी 28 सितंबर को कैपिटल मार्केट सेगमेंट में मॉक ट्रेडिंग सेशन चलेगा। साथ ही टेस्टिंग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में भी ट्रेडिंग होगी। इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच-ओवर किया जाएगा। यह इसलिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज की सर्विस पर कोई असर न पड़े और ये सुचारू रूप से चल सकें।
किस समय होगा ट्रेडिंग सेशन?
इस टेस्टिंग का उद्देश्य है कि NSE इमरजेंसी में भी अपनी सेवाएं जारी रख सके। शनिवार को NSE की ओर से दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक्सचेंज की इमरजेंसी चेकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग भी होगी। यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि किसी संकटों के दौरान सिस्टम की रिएक्टिविटी का और अधिक आकलन हो सके। डिजास्टर साइट सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर अभी ब्रेक
एनएसई ने फिलहाल T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर रोक लगा दी है। इसे 30 सितंबर से लागू किया जाना था। एनएसई की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि फिलहाल इसे रोका जा रहा है। हालांकि एनएसई ने यह नहीं बताया कि इसे आगे कब लागू किया जाएगा। साल 2002 से पहले तक T+5 सेटलमेंट का सिस्टम था। साल 2002 में T+3 सेटलमेंट लागू किया। अगले साल यानी 2003 में T+2 सेटलमेंट लागू किया गया था। इसके बाद पिछले साल जनवरी में T+1 सिस्टम लाया गया।
शुक्रवार को मार्केट में आई गिरावट
शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.90 अंक गिरकर 26,175.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुक्रवार सुबह शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई, जो अंत तक रही। यही स्थिति निफ्टी के साथ भी रही।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…