मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में मप्र टूरिज्म की ओर से लगाया गया अतुलनीय मध्यप्रदेश पवेलियन दुनियाभर से आए कलाकारों, इनोवेटर्स, निवेशकों और नीति निर्माताओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है। राज्य सरकार की ओर से दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को मप्र की जानकारी देने के लिए टच इनेबल्ड इंटरेक्टिव मैप लगाया गया है।
बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर चलने वाले टीवीसी और वीडियो देखकर देश-दुनिया से आए लोगों ने प्रदेश की सुंदरता को देखा। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों को मप्र की खूबसूरती और संभावनाओं से परिचित कराना है। शुक्रवार को वैश्विक मंच पर अमृतस्य नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसमें प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी।