राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार, 2 मई को शाम 4:30 बजे से लव जिहाद के खिलाफ सकल हिंदू समाज द्वारा व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन शहर के 26 प्रमुख चौराहों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदर्शन का उद्देश्य लव जिहाद के बढ़ते मामलों के खिलाफ समाज को एकजुट करना और सरकार से इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग करना है। आयोजकों के अनुसार, यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन समाज की भावनाओं को मजबूती से सामने रखेगा।
इन चौराहों पर होगा प्रदर्शन गांधीनगर, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, बाजपेई नगर, अशोका गार्डन, सोमवारिया माता मंदिर (कर्फ्यू वाली माता), लालघाटी, बैरागढ़, लिली टॉकीज, रोशनपुरा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 10 नंबर, कोलार, पिपलानी, अयोध्या नगर, आनंद नगर, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर, मनीषा मार्केट, मिसरोद, और माल, बागसेवनिया और अवधपुरी।
एबीवीपी ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ निकाली अर्थी इससे पहले कॉलेज परिसरों में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भोपाल महानगर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से 'लव जिहादियों' की अर्थी निकाली और जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शिक्षा के पवित्र माहौल को बनाए रखने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
भोपाल रेप-लव जिहाद मामले में पांचवीं पीड़िता सामने आई भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में पांचवीं पीड़िता सामने आई। युवती ने परिजन के साथ बागसेवनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता भोपाल की रहने वाली है। आरोपी फरहान के मोबाइल में इस युवती का वीडियो पुलिस को मिला था। कड़ी सुरक्षा में उसके बयान दर्ज किए गए। पुलिस के मुताबिक मामले में दो और पीड़िता सामने आ सकती हैं। आरोपियों के मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं।