भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नर्स ने दुबई के कारोबारी से दस साल पहले अपना-अपना धर्म निभाने की शर्त पर शादी की थी। अब आरोपी पति ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाने पर गैर मुस्लिम पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया।
पत्नी ने आरोप लगाए कि पति इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाता था। वह रोजाना नमाज पढ़ने, हिजाब पहनने को कहता था और मना करने पर उसके साथ क्रूरता करता था। शादी के 10 साल तक आरोपी ने यह कहते हुए पीड़िता का गर्भ नहीं ठहरने नहीं दिया कि गैर मुस्लिम महिला से पैदा बच्चे इस्लाम में नाजायज माने जाते हैं। इसलिए पहले इस्लाम अपनाओ, फिर संतान पैदा करेंगे।
गानिम से जब उसने मूर्ति खंडित करने की वजह पूछी तो उसके साथ मारपीट कर दी। महिला ने आरोप लगाए कि पति की पाकिस्तानी भाभी सना हबीब ने धर्म परिवर्तन के लिए उसके पति को उकसाया। वह दुबई, भारत में रहकर धर्म परिवर्तन का काम करती है। इसके अलावा ससुर गजनफर अली पर भी उन्होंने रात में मैसेज भेजने के आरोप लगाए।