एम्स दिल्ली के अनुभव और विशेषज्ञता से स्वास्थ्य सेवा तंत्र होगा सशक्त : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
Updated on
09-02-2025 12:36 PM
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता का लाभ महत्वपूर्ण है। एम्स दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के अनुभव और विशेषज्ञता से निश्चित रूप से हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र को नई दिशा मिलेगी। एम्स दिल्ली और एनएचएम मध्यप्रदेश की साझेदारी से साक्ष्य आधारित नीतियों, उन्नत तकनीकी हस्तक्षेपों और स्वास्थ्य कर्मियों के उन्नत प्रशिक्षण से स्वास्थ्य संकेतकों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। सरकार हर माँ और नवजात शिशु को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर), शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) और नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) में कमी लाने के लिए एम्स नई दिल्ली के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। यह पहल प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
एम्स दिल्ली में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में एनएचएम मिशन संचालक एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना और उप संचालक (शिशु स्वास्थ्य) डॉ. यादव ने एम्स दिल्ली के विषय विशेषज्ञों डॉ. रमेश अग्रवाल, डॉ. एम. जीवसंकऱ, डॉ. अनु सचदेवा, डॉ. अपर्णा शर्मा, डॉ. अंकित वर्मा, डॉ. विवेक कुमार और डॉ. सत्य प्रकाश के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए साक्ष्य आधारित हस्तक्षेपों और नीति निर्धारण की संभावनाओं पर विचार किया गया। विशेषज्ञों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार के लिये मार्गदर्शन दिया।
साझेदारी के अंतर्गत एनएचएम मध्यप्रदेश और एम्स दिल्ली लक्षित हस्तक्षेपों, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और आधुनिक स्वास्थ्य समाधान लागू करने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। इसका उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है, साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य संकेतकों को भी सुदृढ़ करना है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण और तकनीकी सशक्तीकरण के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण शाजापुर की रवीना मेवाड़ा को 2018 में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष पास करने के बावजूद अब तक मूल अंकसूची नहीं मिली है। रवीना…
राजधानी के हुजूर तहसील क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के…
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल (ईओडब्ल्यू) ने 3 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पांच साल से फरार आरोपी नीरज चतुर्वेदी की गिरफ्तारी कर लिया है। नीरज ने कर्मचारी संचालनालय…
भोपाल में 12 मई को बाणगंगा चौराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में लापरवाही सामने आने पर टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अर्जरिया को देर रात लाइन…
भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में प्रेम त्रिकोण में एक युवती के प्रेमी ने उसके दोस्त की हत्या कर दी। युवक नर्मदापुरम से गौतम नगर में रहने वाली अपनी मुंहबोली बहन से मिलने…
भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। उधर आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में होने…
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…