राजधानी के हुजूर तहसील क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से पक्के निर्माण तोड़े गए। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई, वहां पहले राजस्व अमले ने जांच की थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित निर्माण शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किए गए हैं। इसके बाद नोटिस जारी किए गए और नियमानुसार कार्रवाई की गई।
एसडीएम सोनकिया ने कहा, हुजूर तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनियों और कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। हमने पहले सर्वे कराया और फिर चिन्हित स्थानों पर सख्त कार्रवाई की। शासकीय जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजस्व निरीक्षक,पटवारियों को दिए सर्वे के निर्देश
प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा या कॉलोनी पाई जाएगी, वहां तत्काल बुलडोजर चलेगा। इसके लिए संबंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर क्षेत्र में सर्वे करें और अतिक्रमण की सूचना प्रशासन को दें।
इन स्थानों पर हुई कार्रवाई