हिट हो गई सरकार की NPS वात्सल्य स्कीम, दो हफ्ते में ही खुल गए बच्चों के 33 हजार खाते
Updated on
02-10-2024 01:45 PM
नई दिल्ली: एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च होने के दूसरे हफ्ते में इसे लगभग 33 हजार बच्चों के लिए सब्सक्राइब किया गया है। इनमें 60% से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं। एनपीएस वात्सल्य की घोषणा आम बजट में की गई थी और फाइनैंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को इस स्कीम की शुरुआत की थी। इसके तहत पैरंट्स अपने 18 साल तक के बच्चों के नाम से पेंशन अकाउंट खोलकर उसमें न्यूनतम 1,000 रुपये सालाना से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। 18 सितंबर को इस स्कीम को करीब 9,700 बच्चों के लिए सब्सक्राइब किया गया था।
NPS वात्सल्य को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी मैनेज कर रही है। PFRDA के एक अधिकारी ने बताया, ‘24 सितंबर तक 27000 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे। 29 सितंबर तक इनकी संख्या बढ़कर 32964 हो गई। इनमें 61% से ज्यादा यानी 20304 अकाउंट ई-एनपीएस के जरिए खोले गए।' अधिकारी ने कहा कि लॉन्ग टर्म सेविंग्स और फाइनैंशल सिक्योरिटी के लिहाज से यह उपयोगी स्कीम है। लोगों को 1000 रुपये की शुरुआती रकम देते हुए यह स्कीम बच्चों को गिफ्ट में देनी चाहिए।'
कम से कम निवेश
एनपीएस वात्सल्य का खाता खुलने के बाद इसमें सालाना कम से कम 1,000 रुपये निवेश करना होगा। खाता खोलने के लिए बच्चे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र देना होता है। मां-बाप या अभिभावक में से जो भी बच्चे के नाम पर अकाउंट खोलेंगे, उनका KYC कराना होता है। बच्चे की 18 साल की उम्र पूरी होने पर उसके नाम से नया KYC कराते हुए उसके अकाउंट को NPS टियर-1 में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके बाद इस अकाउंट पर NPS टियर-1 के ही नियम लागू होंगे और उसी तरह के फायदे मिलेंगे। खाताधारक के 60 साल का होने पर इस खाते से पेंशन मिलेगी।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…