Select Date:

कार्य संचालन नियम से चलती है विधानसभा, सुप्रीम कोर्ट से नहीं, मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा

Updated on 21-03-2025 01:42 PM
भोपाल। प्रदेश में कथित परिवहन घोटाले पर गुरुवार को ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने संविधान के अपमान का आरोप लगाते हुए इस मामले को उठाया। उनके आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने औचित्य का प्रश्न उठाया तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मैं फिर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन पढ़ाऊंगा, जिसमें कहा है कि जो जनप्रतिनिधि विधानसभा में बोलना चाहता है, पूरा बोलें, उसे रोका नहीं जाएगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा, मध्य प्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों से चलती है, सुप्रीम कोर्ट से नहीं।
  • पहले तो सदस्य को यह समझना पड़ेगा। संसदीय कार्य मंत्री के बार-बार औचित्य का सवाल उठाने पर उमंग सिंघार ने कहा कि सदन में सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं।
  • ये संसदीय कार्य मंत्री हैं। सिंघार के समर्थन में कांग्रेस के सभी सदस्य एक साथ खड़े होकर बोलने लगे।
  • उप नेता हेमंत कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा कि संसदीय कार्य मंत्री जो कह रहे हैं, क्या आप इससे सहमत हैं।
  • इसे विलोपित किया जाना चाहिए। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के सदस्यों के आरोप पर कहा कि संविधान पढ़ो, उसमें क्या लिखा है।
  • संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा के सदस्य रामलखन शर्मा और रामनिवास रावत ने किसी का नाम लेकर नहीं, एक पूर्व मंत्री कहा था।
  • इस पर आसंदी से व्यवस्था दी थी कि चूंकि उनके विरुद्ध कोई भी लिखित में शिकायत नहीं दी, इसलिए उनका उल्लेख भी नहीं कर सकते हैं।
  • लोकायुक्त के ऊपर भी यहां पर आरोप नहीं लगाया जा सकता है और न लोकायुक्त से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • लोकायुक्त की कोई रिपोर्ट आती है तो उस पर प्रश्न किए जा सकते हैं और बहस हो सकती है।
  • परंतु जो विषय लोकायुक्त के पास विचाराधीन है, उसके ऊपर प्रश्न पूछना गलत है। नियम प्रक्रिया के अनुसार प्रश्न पूछें, हम उत्तर देंगे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
पुरुषों में यौन दुर्बलता और संबंधित अंग संबंधी बीमारियों के इलाज में अब एक नई, वैज्ञानिक और गैर पारंपरिक तकनीक सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में…
 08 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में आज भी जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को कई शहरों में सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए…
 08 May 2025
भोपाल के बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। 4 टीमें मैदान में उतरीं और एक दर्जन से अधिक स्थानों…
 08 May 2025
भोपाल के पटेल नगर के लोगों ने पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ये कॉलोनी 63 साल पहले साल 1962 में…
 08 May 2025
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमर अहिरवार (32) के रूप में हुई है, जो नगर निगम…
 08 May 2025
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट से दोषियों को सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का…
 08 May 2025
दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बुधवार शाम 7.30 बजे से 15 मिनट तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखीं। सड़कों पर गाड़ियों…
 08 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों से पहचान बढ़ाना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर बहन, सहेली और रिश्तेदारों से दोस्ती करना। इसके बाद इन सभी को आपराधिक गैंग को सप्लाई करना, जो…
 08 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश पुराने जल स्त्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने और किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप, कुओं से पर्याप्त मात्रा में…
Advertisement