भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमर अहिरवार (32) के रूप में हुई है, जो नगर निगम में माली का काम करता था। आत्महत्या की सूचना स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांकने के बाद पुलिस और परिजनों को दी।
मृतक के बड़े भाई अनिल अहिरवार ने बताया कि अमर पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में था। फरवरी महीने से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी और आए दिन केस करने की धमकी देती थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
भाई बोला- भाभी करती थी ब्लैकमेल
अनिल के अनुसार, भैया बहुत परेशान रहते थे। उन्होंने कई बार मुझसे कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें ब्लैकमेल करती है और किसी बात की इज्जत नहीं करती थी।
अनिल ने बताया कि अमर की पत्नी ने एक दिन पहले अमर को फोन कर बच्चे को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद अमर तीन साल के बेटे को अपने पास ले आया। इसके बाद पत्नी ने फिर फोन कर कहा कि बच्चा वापस लेकर आओ, लेकिन जब अमर उसे लेकर पहुंचा, तो वहां कोई नहीं मिला।
बुधवार को अमर एक शादी समारोह में गया था, जिसके बाद वह सीधे घर लौट आया। शाम करीब 7:30 बजे पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि अमर का शव फंदे से लटका हुआ है।