ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में आज भी जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को कई शहरों में सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की दसवीं क्लास की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि मुझे ऑपरेशन सिंदूर देखकर अच्छा लगा। जो देश को खोखला कर रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। प्रज्ञा ने यह बात गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से बातचीत में कही। मंत्री प्रज्ञा को वीडियो कॉल कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे थे। सिंगरोली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं।
दूसरी तरफ, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और सेना की कार्रवाई सराहनीय है। पूरा देश इस फैसले के पक्ष में एकजुट है। पहलगाम हमले के आतंकियों को भारत सरकार को सौंप दिया जाता तो पाकिस्तान की यह स्थिति न होती।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगियों की भी मौत हुई है।
भोपाल: महिलाओं ने सिंदूर लगाकर दी बधाई भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित काली मंदिर में बुधवार को महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी। भारत माता की जय के नारे लगाए। पुजारी विजय वाजपेयी ने मिठाइयां बांटी। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की अगुवाई में भोपाल के इतवारा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति के गीतों के बीच लड्डू बांटे। भोपाल जिला अदालत में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, हनुमान चालीसा का पाठ किया।
निवाड़ी: दीप जलाकर की सेना की रक्षा की कामना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर परिषद क्षेत्र के जेर गांव में महिलाओं ने सिया माता मंदिर पर दीप जलाए। सैनिकों की सुरक्षा की कामना की। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई भी बांटी।
उज्जैन: टॉवर चौक पर बजे ढोल, लहराया तिरंगा उज्जैन में भी सेना की एयर स्ट्राइक से जश्न का माहौल है। बुधवार शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने टॉवर चौक पर भारत माता की आरती और आतिशबाजी की। ढोल-धमाकों के साथ डांस किया।
इंदौर: संतों का जयघोष, राजवाड़ा पर लगे नारे इंदौर के रीगल चौराहे पर संतों ने शंखनाद किया। पाकिस्तान का झंडा जलाया। इससे पहले हंसदास मठ में हवन किया गया। शाम को ब्लैक आउट के दौरान राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों ने जमकर नारे लगाए।
ग्वालियर: मुस्लिम समुदाय ने लहराया तिरंगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई। उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।