मुंबई। कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन के चलते अधिकांश कंपनियों ने वर्क फार होम की योजना लागू कर दी जो काफी मुफीद साबित भी हुई। अब सरकार ने लॉरडाउन की पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील देनी शुरू कर दिया है। इसी के तहत आज से अनलॉक-1 शुरू हो गया है। लेकिन कंपनियां अपने आधे कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने के लिए दीर्घकालीन योजनाएं बनाने में जुटी हैं। मैरिको अपने कामकाज में तरीके में आमूलचूल बदलाव करने के लिए एक बाहरी कंसल्टेंट के साथ काम कर रही है। कंपनी चाहती है कि उसके कम से कम 40 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करें। विज्ञापन कंपनी वंडरमैन थॉम्पसन 50:50 सॉल्यूशन पर काम कर रही है। यानी हर दिन कंपनी के आधे कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे।
मर्सिडीज बेंज इंडिया की योजना कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस बुलाने और दो दिन घर से काम कराने की है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले भी कंपनी में घर से काम करने की सुविधा थी। लेकिन कंपनी के कर्मचारी महीने में केवल 3 दिन घर से काम कर सकते थे। कंपनी के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, 'ऑनलाइन और ऑफलाइन का तालमेल न्यू नॉर्मल है। यह बहुत अच्छी तरह काम करता है और मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है।' वंडरमैन थॉम्पसन के साउथ एशिया चेयरमैन और ग्रुप सीईओ तरुण राय ने कहा कि घर से काम का अनुभव अच्छा रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा आउटपुट पर जोर देता हूं, यह नहीं देखता हूं कि लोगों ने कितने घंटे ऑफिस में बिताए। इसलिए मुझे इस बात से हैरानी नहीं हुई कि लोगों ने घर से अच्छा और जिम्मेदारी के साथ काम किया। अगर हम 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ घर से काम कर सकते हैं तो हमें आधे कर्मचारियों के घर से काम करने के विकल्प पर सोचना चाहिए।'
मैरिको के चीफ एचआर ऑफिसर अमित प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 ने कंपनी को घर के काम करने के लिए मजबूर किया। इससे काफी कुछ सीखने को मिला। कंपनी चाहती है कि ऑफिस में काम करने वाले 40 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करें। इसके लिए कंपनी अपनी व्यवस्थाओं में जरूरी बदलाव कर रही है। कंपनी के 1500 कर्मचारियों में से 650 ऑफिस में काम करते हैं। केएमपीजी इंडिया रोटेशनल बेसिस पर कर्मचारियों को ऑफिस बुलाएगी। पहले चरण में 33 फीसदी कर्मचारी ऑफिस आएंगे। केएमपीजी इंडिया में पार्टनर अन्मेष पवार ने कहा, 'हम अपने कर्मचारियों को घर या क्लायंट की लोकेशन से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारी लचीली पॉलिसी है और कर्मचारी अपनी जरूरत के मुताबिक घर से काम कर सकता है।'
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…