गाजा में जमीन के नीचे भी अब सुरक्षित नहीं आतंकी, हमास की मौत की सुरंगों में घुसी इजरायली सेना, आतंकियों को किया ढेर
Updated on
01-11-2023 02:07 PM
तेल अवीव: इजरायल ने कहा कि उसकी सेना बंधकों को छुड़ाने और हमास के खात्मे से जुड़ा ऑपरेशन गाजा में बढ़ा रही है। इस बीच IDF के सैनिकों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र के नीचे सुरंग में हमास के आतंकियों के साथ लड़ाई लड़ी और उन्हें ढेर कर दिया। गाजा के अंदर लड़ाई तेज होती जा रही है और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के आह्वान को खारिज कर दिया है। इंटरनेशनल सहायता अधिकारियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि गाजा में अस्पताल इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भोजन, दवा, पानी और ईंधन की भारी कमी है।
गाजा के नीचे सुरंगें इजरायल का प्रमुख टार्गेट हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार अपने जमीनी अभियान का विस्तार कर रहा है। इजरायल का कहना है कि आतंकियों ने 240 लोगों को बंधक बनाया है। इन लोगों को सुरंगों में ही रखा गया है। शहरों के अंदर होने के कारण यह इजरायल के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है। इन सुरंगों को खत्म करने के लिए लगातार इजरायल की ओर से बम बरसाए जा रहे हैं। इजरायल ने अंडरग्राउंड बंकर तबाह करने वाले मिसाइल भी दागे हैं।
सुरंग में घुसी इजरायली सेना
इजरायली रक्षा बलों ने बताया कि एक दिन पहले उन्होंने 300 से ज्यादा टार्गेट पर हमला किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हमास से जुड़े अंडरग्राउंट टनल नेटवर्क के अंदर मिलिट्री फैसिलिटी को निशाना बनाया। इसके अतिरिक्त इजरायली सशस्त्र बलों ने गाजा में रातभर बमबारी की, जिसमें हवाई, समुद्री और जमीनी हमले किए गए। सोमवार को इजरायली सेना ने गाजा की मुख्य उत्तर-दक्षिण सड़क को निशाना बनाया था और गाजा शहर पर दो दिशाओं से हमला किया।
गाजा में आठ हजार से ज्यादा की मौत
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 3,542 बच्चों समेत 8,525 लोगों की मौत हुई। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि गाजा की लगभग 23 लाख आबादी में से 14 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने हमला किया था। लगभग 1,400 से ज्यादा लोग इस हमले में मारे गए थे।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…