ताइवान को फिर बताया चीन का हिस्सा
चीनी सेना की सरकारी वेबसाइट चाइना मिलिट्री न्यूज ने वू के हवाले से कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकीकरण की लहर को रोकने की कोशिश वाली कवायद है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पनडुब्बी के जलावतरण पर प्रतिक्रिया में कहा कि ताइवान चीनी क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है और ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों किनारों का एकीकरण साकार होना तय है।